कुल पेज दृश्य

05 जून 2009

झारखंड ने अनाज, आलू पर लगाया 4 फीसदी वैट

रांची: अनिश्चितता पर विराम लगाते हुए झारखंड सरकार ने अनाज, आलू और प्याज पर 4 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) लगाने का फैसला किया है। प्रदेश की कमर्शल टैक्स सचिव अलका तिवारी ने बताया कि झारखंड के राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने इस सिलसिले में हरी झंडी दे दी है। जो सामान वैट के दायरे में आएंगे उनमें आटा, चावल, दाल, गेंहू, मैदा, सूजी, बेसन, आलू, प्याज और अन्य शामिल हैं। यह 1 अप्रैल 2009 से लागू होगा। पूर्ववर्ती मधु कोड़ा सरकार ने लगातार तीसरे साल 1 अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2009 के बीच इन्हें वैट से छूट देने का निर्णय लिया था। कारोबारियों के बीच इस बात को लेकर भ्रम देखने को मिल रहा था, क्योंकि राज्य सरकार इस मामले में अपना रुख साफ नहीं कर रही थी। अलका ने बताया कि इसके लिए अलग से अधिसूचना जारी करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि छूट की अवधि खुद ब खुद 31 मार्च 2009 को खत्म हो चुकी है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: