कुल पेज दृश्य

01 जून 2009

सोना जा सकता है 1,000 डॉलर तक

विश्व बाजार में डॉलर इसी तरह गिरता रहा तो अगले सप्ताह सोने के दाम एक हजार डालर प्रति औंस की सीमा को पार कर सकते हैं। डॉलर कमजोर होने के अलावा सोने की निवेशकों की मजबूत मांग निकल रही है। ऑप्शंस सेलर्स.कॉम के ब्रोकर और विश्लेषक माइकल ग्रॉस का कहना है कि सोने के मौजूदा मूल्य स्तर और एक हजार डॉलर के आंकड़े के बीच में अधिक फासला नहीं है। उनका कहना है कि अगले हफ्ते सोने के दाम 1,000 डालर प्रति औंस तक पहुंच सकते हैं। हालांकि न्यूयार्क में सोने में बीते सप्ताह थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना जून वायदा करीब 1.8 फीसदी यानि 17.30 डालर गिरकर 978.80 डॉलर प्रति औंस रह गया है। हालांकि न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) में सबसे संवेदनशील सोना अगस्त वायदा 17.10 डालर बढ़कर 980.30 डालर प्रति औंस तक पहुंच गया। मई माह के दौरान सोने में गिरावट थम गई और तेजी आने लगी। मई में सोने के भाव में 88.10 डॉलर प्रति औंस की वृद्धि दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी का वायदा भी सोने के साथ ऊपर चढ़ गया। प्रोस्पेक्टर एसेट मेनेजमेंट के प्रेसीडेंट लियोनार्ड कैपलान के अनुसार यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में कमजोरी की वजह से आया है। कॉमेक्स में चांदी जून वायदा 45 सेंट प्रति औंस बढ़ गया। चांदी की कीमतों में पूरे महीने के दौरान 27 फीसदी की तेजी आई। चांदी की कीमतों में जनवरी 1983 के बाद से यह सबसे बड़ी मासिक बढ़त है। जहां तक सोने की कीमतों का सवाल है तो वायदा कारोबार के विश्लेषक फ्रैंक लैश का कहना है कि सोना का जरूरत से ज्यादा कारोबार होना ही कीमतों में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह बना है। सोने की कीमतें पूरी तरह डॉलर पर निर्भर हैं।कीमतों में 90 रुपये की तेजीनई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में शनिवार को सोने की कीमतों में 90 रुपये की तेजी आकर भाव 15,100 रुपये प्रति ग्राम हो गए। रुपये के मुकाबले डॉलर कमजोर होने से विदेशी बाजार में सोने के दामों में तेजी का रुख बना हुआ है। हालांकि ऊंचे भावों में निवेशकों की खरीद कमजोर होने से चांदी की कीमतें 23,200 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बनी रही। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि ऊंचे भावों में घरेलू बाजार में सोने में मांग कमजोर है। लेकिन विदेशी बाजार में चल रही एकतरफा तेजी से भाव बढ़ रहे हैं। डॉलर में आई गिरावट के कारण विदेशी बाजार में सोने की तेजी को बल मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 27 मई को सोने के भाव 948 डॉलर प्रति औंस थे। जबकि 29 मई को इसके दाम बढ़कर 979 डॉलर प्रति औंस हो गए। अत: पिछले दो-तीन दिनों में जहां विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में 31 डॉलर प्रति औंस की भारी तेजी दर्ज की गई, वहीं घरेलू बाजार में इस दौरान मात्र 200 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। चांदी मे ऊंचे भावों में मांग कमजोर रही जिससे शनिवार को दिल्ली सराफा बाजार में इसके भाव 23,200 रुपये प्रति किलो पर ही स्थिर बने रहे। (Buisness Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: