02 मई 2009
देश में अप्रैल के दौरान बीस टन सोना आयात
पिछले दो महीनों के बाद अप्रैल में करीब 20 टन सोने का आयात हुआ। इस साल फरवरी और मार्च के दौरान घरलू बाजार में सोने के भाव तेज होने से मांग कम रही। लिहाजा इन दो महीनों में सोने का आयात नहीं हो सका। हालांकि आयात का यह स्तर पहले के लगाए गए अनुमान के मुकाबले काफी कम है। बॉम्बे बुलियन मर्चेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया के मुताबिक शुरूआती आंकलन के मुताबिक इस साल अप्रैल में करीब 20 टन सोने का आयात हुआ है। पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 24 टन सोने का आयात हुआ था। कारोबारी जगत ने इस साल अप्रैल में करीब 25-30 टन सोना आयात होने की उम्मीद जताई थी। इस साल जनवरी में महज 1.2 टन ही सोने का आयात हो सका था। इस साल अप्रैल में अक्षय तृतीया की वजह से सोने की मांग बढ़ने की संभावना जताई गई थी। लिहाजा सोने का आयात बढ़ा है।रलीगेर कमोडिटी के जयंत मांगलिक ने बताया कि ऊंची कीमतें और रुपये के मुकाबले डॉलर में मजबूती से पिछले महीनों का सोना आयात कारोबार प्रभावित हुआ है। अप्रैल में सोने का भाव 14,500-14,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। फरवरी में इसका भाव 15,800 रुपये प्रति दस ग्राम था। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की बिक्री में करीब आठ फीसदी की कमी आई है। इस मौके पर 45 टन सोना बिक पाया है। पिछले साल अक्षय तृतीया के मौके पर 49 टन सोने की बिक्री हुई थी। चालू साल के दौरान सोने में निवेशकों का रुझान बेहद कमजोर है। लिहाजा इस साल पिछले साल के मुकाबले आयात में कमी आ सकती है। पिछले साल करीब 396 टन सोने का आयात हुआ था। (Buisness Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें