05 मई 2009
दूसरी छमाही में कॉफी निर्यात सात फीसदी घटा
नई दिल्ली- भारत का कॉफी निर्यात वर्ष 2008-09 की अवधि के दौरान करीब सात फीसदी घटकर 10.93 लाख बैग रह गया है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में निर्यात 11.78 लाख बैग था। गौरतलब है कि एक बैग में 60 किलोग्राम कॉफी होती है। एक वैश्विक कॉफी संस्था की रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है। अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन (आईसीओ) की वेबसाइट पर कहा गया है कि भारत ने वर्ष 2008-09 के कॉफी वर्ष की पहली छमाही में 3.14 लाख बैग माइल्ड और 7.79 लाख बैग रोबस्टा कॉफी का निर्यात किया। एक वर्ष पूर्व इसी दौरान देश से चार लाख बैग माइल्ड के और 7.74 लाख बैग रोबस्टा कॉफी का निर्यात हुआ था। वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद कॉफी के वैश्विक निर्यात में सुधार देखा गया। आईसीओ के आंकड़ों के अनुसार वैश्विक कॉफी निर्यात 4.9 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 4.89 करोड़ बैग का हो गया जो कि पहले 4.66 करोड़ बैग था। दुनिया के सबसे बड़े कॉफी निर्यातक देश ब्राजील का निर्यात इसी अवधि में 21 प्रतिशत बढ़कर 1,53,05,491 बैग हो गया, जबकि इंडोनेशिया का शिपमेंट 8.56 फीसदी घटकर 19.40 लाख बैग रह गया। समान अवधि में एक साल पहले यह 21.21 लाख बैग था। कॉफी निर्यातक देशों से प्राप्त सूचना इस बात का संकेत देते हैं कि वर्ष 2008-09 के फसल वर्ष का शुरुआती स्टॉक घट कर एक करोड़ 72.4 लाख बैग रह गया था। आईसीओ ने कहा, 'बेहद सीमित आपूर्ति की दी गई मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसी संभावना है कि वर्ष 2009-10 में शुरुआती स्टॉक का स्तर कहीं और कम होगा।' इसमें कहा गया है कि वैश्विक कॉफी उत्पादन वर्ष 2008-09 के अक्टूबर-सितंबर की अवधि के दौरान संशोधन के साथ कम करके 12.7 करोड़ बैग किया गया है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें