12 मई 2009
स्वाइन फ्लू से चीन में सोयाबीन की कीमतों में जोरदार गिरावट
स्वाइन फ्लू का भूत अब सोयाबीन बाजार पर भी मंडराने लगा है। चीन के डेलियन कमोडिटी एक्सचेंज में सोयाबीन वायदा में तगड़ी गिरावट देखी गई। इस क्रम में सोयामील वायदा में भी गिरावट दर्ज की गई। मीट की मांग घटने से सोयाबीन की खपत घटने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि इस दौरान जहां घरेलू हाजिर बाजार में सोयाबीन, सोयामील और रिफाइंड सोया तेल में स्थिरता का रुख देखा गया। लेकिन वायदा बाजार एनसीडीईएक्स पर ऊंचे भावों में मुनाफावसूली से हल्की गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों के मुताबिक चीन में स्वाइन फ्लू का पहला मामला प्रकाश में आने से कारोबार प्रभावित हुआ है। बेंचमार्क डेसियन एक्सचेंज में जनवरी 2010 सोयाबीन वायदा करीब 53 युआन की गिरावट के साथ 3,444 युआन प्रति टन पर रह गया। दिनभर के कारोबार के दौरान इसमें करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट रही। चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले दिनों देश में स्वाइन फ्लू की आशंका जताई थी। जिसकी सोमवार को पुष्टि हो गई। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक बाजार में मीट की मांग घटने की आशंका जताई जा रही है। जिसका असर सोयाबीन और सोयामील के कारोबार पर पड़ा है। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पिछले दिनों की बढ़त के बाद सोयामील वायदा में ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने और ऊंची कीमतों पर हाजिर मांग घटने से भी कारोबार प्रभावित हुआ है। तियांग फ्यूचर के विश्लेषक यू हाईफेंग के मुताबिक मौजूदा गिरावट महज थोड़े समय के लिए है। आने वाले दिनों में मांग बरकरार रहने की संभावना से ही वायदा भाव निचले सर्किट पर नहीं आ सका। इस दौरान सोयामील, सोयातेल और पाम तेल वायदा में भी गिरावट का रुख रहा। हालांकि इस दौरान सोयाबीन वायदा कारोबार में इजाफा हुआ है। सोमवार को सोयाबीन वायदा में करीब 269,056 लॉट्स का कारोबार हुआ। शुक्रवार को 218,672 लॉट्स में कारोबार हुआ था। भारतीय हाजिर बाजारों में सोमवार को सोयामील की कीमतें 24,000 रुपये प्रति टन पर स्थिर बनी रही जबकि सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी भाव 2650-2700 रुपये प्रति क्विंटल और रिफाइंड सोया तेल के भाव 485-490 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर सुस्त दिखाई दिए। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन जुलाई वायदा के भाव बढ़कर 2त्त70 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे लेकिन ऊंचे भावों में मुनाफावसूली आने से 30 रुपये की गिरावट आकर भाव 2त्त10 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। रिफाइंड सोया तेल मई वायदा के भावों में नौ रुपये की गिरावट आकर भाव 501 रुपये प्रति 10 किलो पर बंद हुए। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन (सोपा) के सूत्रों के मुताबिक घरेलू बाजार में स्वाइन फ्लू का असर नहीं है बल्कि भाव उच्चतम स्तर पर होने के कारण मुनाफावसूली देखी जा रही है। (Buisness Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें