कुल पेज दृश्य

04 मई 2009

आईपीएसटीए करेगी ऑनलाइन वायदा कारोबार

कोच्चि May 04, 2009
भारतीय काली मिर्च और मसाला कारोबार संघ (आईपीएसटीए) ने ऑन लाइन वायदा कारोबार में हिस्सेदारी करने के लिए एक सहायक कंपनी बनाने की कवायद शुरू की है।
यह देश का सबसे पुराना जिंस वायदा कारोबार एक्सचेंज है। कोच्चि के इस एक्सचेंज ने पहले से ही कंपनी लॉ बोर्ड (सीएलबी) को आवेदन दे दिया है ताकि नई कंपनी का पंजीकरण अपने प्रस्तावित नाम आईपीएसटीए मल्टी कमोडिटी लिमिटेड के तौर पर रहे।
आईपीएसटीए के अध्यक्ष किशोर श्यामजी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत करते हुए कहा कि तीन नाम सुझाए गए थे जिसमें से आईपीएसटीए मल्टी कमोडिटी लिमिटेड पहली पसंद थी। उनका कहना है, 'हम सीएलबी से 2-3 महीने के भीतर ही स्वीकृति पाने की उम्मीद कर रहे हैं।'
नई कंपनी का गठजोड़ किसी बड़े नैशनल कमोडिटी एक्सचेंज के साथ औपचारिक तौर पर किया जाएगा, ताकि शेयरधारकों को कारोबार करने का मौका मिल सके।
उनका कहना है कि आईपीएसटीए का अनौपचारिक गठजोड़ एनसीडीईएक्स और एमसीएक्स के साथ हुआ है लेकिन किसी नेशनल एक्सचेंज के साथ संघ बनाने के लिए औपचारिक फैसला सीएलबी से स्वीकृति मिलने के बाद ही लिया जाएगा। यह फैसला हर एक एक्सचेंज के ऑफर पैकेज पर विचार करके ही लिया जाएगा। (BS HIndi)

कोई टिप्पणी नहीं: