कुल पेज दृश्य

01 मई 2009

अक्षय तृतीया: ज्यादा चुकाया कम पाया

मुंबई May 01, 2009
पिछले सप्ताह अक्षय तृतीया के दिन भारतीय उपभोक्ताओं ने गत वर्ष की तुलना में अधिक पैसा खर्च किया।
बहरहाल वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में सोने की वास्तविक बिक्री इस बार कम रही है। मात्रा के लिहाज से देखें तो बिक्री 48.9 टन से गिरकर 45 टन पर पहुंच गई है।
मुंबई स्थित एक आभूषण कारोबारी ने कहा, 'सही कहें तो 20 प्रतिशत सोने की बिक्री पुराने गहनों की वापसी करके हुई।' अगर इसे भी बिक्री में शामिल कर लिया जाए, तो भी कुल बिक्री अक्षय तृतीया के दिन पिछले साल की तुलना में कम ही रही। इस साल अक्षय तृतीया 27 अप्रैल को था, जबकि पिछले साल यह 7-8 मई को था।
पिछले साल सोने की कीमतें इस दिन 11,800 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं, जबकि इस साल कीमतें बढ़कर 14,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। डब्ल्यूजीसी के एक प्रतिनिधि ने कहा, 'वर्तमान आर्थिक परिदृष्य में बिक्री को इस लिहाज से देखा जाना चाहिए कि इस अवसर पर लोगों ने पिछले साल की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च किए।'
सोने की खरीद को प्रोत्साहित करने वाली संस्था डब्ल्यूजीसी के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अक्षय तृतीया के अवसर पर कुल 7280 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इस अवसर पर 6395 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी।
डब्ल्यूजीसी ने कहा, 'वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के साथ मिलकर देश भर के आभूषण कारोबारियों ने अक्षय तृतीया के दिन विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं चलाईं, जिससे ग्राहक अधिक से अधिक संख्या में आकर्षित हुए। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: