कुल पेज दृश्य

09 मई 2009

ड्रैगन के साथ मेटल शेयरों की कदमताल

इस बार ड्रैगन डरा नहीं रहा है, बल्कि इसकी अंगड़ाई से शेयर बाजार को भरपूर सहारा मिल रहा है। दरअसल, चीन यानी ड्रैगन में मांग बढ़ने से ग्लोबल बाजार में बेसमेटल्स के भाव सुधरने लगे हैं। इससे लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में इनके स्टॉक में कमी आ रही है। इससे घरेलू बाजार में हाजिर और वायदा भाव भी बढ़ने ल गे हैं। बेसमेटल्स में तेजी का असर इनके उत्पादन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में बेसमेल्टस की कीमतों में औसतन 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिंदल अल्यूमीनियम लिमिटेड के अध्यक्ष बी.डी.गर्ग ने त्नबिजनेस भास्करत्न को बताया कि ग्लोबल स्तर पर अर्थव्यवस्था में आए सुधार से ही बेसमेटल्स की मांग में इजाफा हुआ है। चीन बेसमेटल्स का सबसे बड़ा खरीददार है। पिछले महीने चीन ने रिजर्व स्टॉक बढ़ाने के लिए इनकी अच्छी खरीदारी की थी। यही नहीं, आगामी दिनों में चीन की ओर से मांग फिर निकलने की संभावना जताई जा रही है। अगर चीन की मांग निकलती है तो एलएमई में इन्वेंट्री कम होंगी। ऐसे में इसका असर इनकी कीमतों पर पड़ेगा। उधर, अमेरिका में भी चालू वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उपभोक्ता खर्च में लगभग 2.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में ग्लोबल अर्थव्यवस्था में और सुधार आने की उम्मीद है जिससे इनकी कीमतों में तेजी का रुख बना रह सकता है। एलएमई में कॉपर के भाव पिछले एक महीने में 4384 डॉलर से बढ़कर 4759 डॉलर, सीसा के भाव 1337 डॉलर से बढ़कर 1480 डॉलर, जिंक के भाव 1358 डॉलर से बढ़कर 1588 डॉलर, निकिल के भाव 10900 डॉलर से बढ़कर 13030 डॉलर और अल्यूमीनियम के भाव 1417 डॉलर से बढ़कर 1550 डॉलर प्रति टन हो गए हैं। एलएमई में कॉपर का स्टॉक 393900 टन, सीसा का स्टॉक 73200 टन, जिंक का स्टॉक 325225 टन,निकिल का स्टॉक 112068 टन और अल्यूमीनियम का स्टॉक 3844725 टन का है। इस दौरान अल्यूमीनियम, निकिल और सीसा के स्टॉक में बढ़ोतरी हुई है। उधर, कॉपर और जिंक का स्टॉक घटा है। औद्योगिक मांग में इजाफा होने से आगामी दिनों में एलएमई के स्टॉक में कमी आने की संभावना है।एनडीए इंडिया के बेसमेटल्स विशेषज्ञ जैनेश्वर भारद्वाज ने बताया कि एलएमई में आई तेजी से घरेलू और वायदा बाजार में पिछले एक महीने में बेसमेटल्स की कीमतों में तेजी आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अल्यूमीनियम मई वायदा में 4.2 फीसदी की तेजी आकर भाव 76.60 रुपये, कॉपर जून वायदा में 7.6 फीसदी की तेजी आकर भाव 231.45 रुपये, निकिल मई वायदा में 21 फीसदी की तेजी आकर भाव 666.60 रुपये, जिंक मई वायदा में 15 फीसदी की तेजी आकर भाव 77.80 रुपये और सीसा मई वायदा में 9.5 फीसदी की तेजी आकर भाव 73.20 रुपये प्रति किलो हो गए। अगर बेसमेटल्स के उत्पादन व कारोबार से जुड़ी कंपनियों की बातें करें तो सभी कंपनियों के शेयरों में अच्छा-खासा सुधार देखने को मिला है। यही नहीं, कई कंपनियों का प्रदर्शन तो मुंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स से भी बेहतर रहा है। मालूम हो कि गत 19 मार्च से अब तक सेंसेक्स तकरीबन 31 फीसदी सुधर गया है। (Buinsess Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: