नई दिल्ली May 11, 2009
पिछले साल के अप्रैल महीने की तुलना में इस साल अप्रैल में कमोडिटी एक्सचेंजों का कारोबार 45 प्रतिशत बढ़कर 4,89,988 करोड़ रुपये हो गया है।
देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का योगदान इसमें सर्वाधिक रहा। वायदा बाजार आयोग के निदेशक अनुपम मिश्रा ने कहा, 'चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में राष्ट्रीय स्तर के तीन कमोडिटी एक्सचेंजों और 19 क्षेत्रीय एक्सचेंजों की कुल आय बढ़ कर 4,89,988 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल 2009-09 की समान अवधि में यह 3,37,814 करोड़ रुपये थी।'
वायदा बाजार आयोग के आंकड़ों के अनुसार एमसीएक्स ने वर्तमान वित्त वर्ष के पहले महीने में 4,04,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अग्रणी कृषि-कमोडिटी एक्सचेंज नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने अप्रैल महीने में 65,202 करोड़ रुपये का कारोबार किया जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 37 फीसदी अधिक है।
अहमदाबाद स्थित एनएमसीई ने अप्रैल महीने में 13,250 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। अन्य क्षेत्रीय एक्सचेंजों में इंदौर स्थित नैशनल बोर्ड ऑफ ट्रेड, जहां मूल रूप से सोया तेल का सौदा किया जाता है, की आय समीक्षाधीन अवधि में 5,174 करोड़ रुपये की रही। (BS Hindi)
12 मई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें