कुल पेज दृश्य

01 मई 2009

मई के लिए प्याज का एमईपी 40 डॉलर प्रति टन घटाया गया

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने प्याज की निर्यात खेप बढ़ाने के लिए इसके न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) में 40 डॉलर प्रति टन की कमी करते हुए इसे 155-160 डॉलर प्रति टन के स्तर पर ला दिया है। नाफेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमने मई की खेप के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य में 40 डॉलर प्रति टन की कमी की है।' एमईपी में कटौती किए जाने के कारणों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'रबी फसल की कटाई के बाद आवक बढ़ गई है और कीमतें भी कम हो रही हैं।' देश के बड़े प्याज केंद, महाराष्ट्र के लासालगांव में प्याज का थोक मूल्य 30 अप्रैल को घटकर 450 रुपए प्रति क्विंटल रह गया, जो दो मार्च को 901 रुपए के स्तर पर था। स्थिति ने नाफेड को एमईपी में कटौती करने का मौका उपलब्ध कराया। नाफेड प्याज का निर्यात करने वाली प्रमुख एजेंसी है, जो कि 12 दूसरी एजेंसियों के साथ परामर्श करके हर माह न्यूनतम निर्यात मूल्य को तय करती है। इस प्रक्रिया में घरेलू उपलब्धता और कीमत को ध्यान में रखा जाता है। समझा जाता है कि भारत का प्याज निर्यात वित्त वर्ष 2008-09 में 16.7 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर को छू गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष से लगभग 50 फीसदी अधिक है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: