कुल पेज दृश्य

19 अक्तूबर 2008

करवाचौथ पर हीरा चमका, सोना फीका

नई दिल्ली : त्योहारी सीजन में दिल्ली के लोग अब तक सोने की खरीदारी से कतरा रहे हैं। कीमतों की उछाल की वजह से सोने के कारोबार पर भी की छाया पड़ गई है। यही वजह है कि करवाचौथ के मौके पर दिल्लीवालों ने हीरे के जेवर ज्यादा खरीदे। वहीं, सोने की खरीदारी में भी करीब 10 से 15 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके बावजूद सोने के कारोबार में पिछले सालों की तरह रौनक नहीं दिखी। दिल्ली के ज्वैलरों का कहना है कि पिछले दो महीने से सोने के कारोबार में जो मंदी छाई हुई थी, करवाचौथ पर उससे कुछ राहत मिली है। करोलबाग के ज्वैलर कीमती लाल ने कहा कि इस साल सोने के मुकाबले डायमंड ज्वैलरी की बिक्री ज्यादा हुई है। कीमती लाल ने बताया, 'सोने की बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट आई, वहीं डायमंड ज्वैलरी की बिक्री 40 फीसदी ज्यादा हुई है।' उन्होंने कहा कि डायमंड की बूंदे, रिंग के दाम 7000 रुपए से शुरू हो जाते हैं। सोने की तरह डायमंड की री-सेल वैल्यू भी ज्यादा होती है।' दरअसल, सोने के जेवर को दोबारा बेचने पर उसकी असल कीमत से करीब 20 फीसदी रकम कर दी जाती है। हालांकि, डायमंड ज्वैलरी में यह कटौती सिर्फ दस फीसदी तक ही होती है। उधर, तनिष्क के रीजनल हेड विद्यासागर ने कहा कि करवाचौथ के मौके पर सेल सबसे ज्यादा होती है, क्योंकि ज्यादातर पति अपनी पत्नी के लिए खरीदारी उसी दिन करते हैं। हालांकि, इस बार सोने की कीमतों के ज्यादा होने से कारोबार में पहले की तरह गर्मी नहीं दिख रही है। वहीं, चांदनी चौक के ज्वैलर तरुण ने बताया कि करवाचौथ पर सोने के जेवर की बिक्री में करीब 10 से 15 फीसदी का सुधार हुआ है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: