23 अक्तूबर 2008
स्टॉकिस्टों की बिकवाली के दबाव से चने के भाव टूटे
अच्छे स्टॉक के चलते स्टॉकिस्टों की बिकवाली और अगली बुवाई एरिया बढ़ने की संभावना से चने में गिरावट का रुख बना हुआ है। दिल्ली के थोक बाजार में चने के भाव पिछले एक सप्ताह में 200 रुपये प्रति क्विंटल गिर चुके हैं। राजस्थान में भी पिछले दो दिन के दौरान पांच फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है। पिछले एक महीने में चना दस फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है।लारेंस रोड के चना व्यापारी राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में चने की आवक 40 मोटरों की हो रही है तथा इसमें से करीब 35 मोटर मध्य प्रदेश से आ रही है। स्टॉक अच्छा होने से स्टॉकिस्टों की बिकवाली का दबाव है। इससे पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में चने के भावों में 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आकर राजस्थानी चना 2250 रुपये व मध्य प्रदेश का चना 2200 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। मध्य प्रदेश की छतरपुर मंडी के चना व्यापारी राजाराम अग्रवाल ने बताया कि मंडियों में स्टॉक अच्छा होने के साथ ही रबी में चने की बुवाई बढ़ने की संभावना है। पिछले पांच-छह दिनों में मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में चने के भावों में 200 रुपये की गिरावट आकर भाव 1900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इंदौर में मंगलवार को चने के भाव घटकर 2100 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।महाराष्ट्र की अकोला मंडी के चना व्यापारी विजेंद्र गोयल ने बताया कि आस्ट्रेलिया व तंजानिया से आयातित चने के भाव मंगलवार को मुंबई पहुंच 2150 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए जबकि गत सप्ताह के शुरू में इसके भाव 2300 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे थे। आयातित चने के भावों में आ रही गिरावट के साथ ही घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों की बिकवाली जारी रही तो इसके भावों में और भी 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है। उत्पादक राज्यों में चने की बुवाई का कार्य शुरू हो चुका है तथा अनुकूल मौसम के चलते इस बार चने के बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी की संभावना है। चालू वर्ष में देश में चने का उत्पादन 58 लाख टन का हुआ था। जयपुर मंडी में कारोबार करने चाले सुभाष गोयल ने बताया कि माल का दबाव बढ़ने के कारण जयपुर की मंडी में पिछले दो दिन के दौरान चना मिल डिलीवरी के भाव 100 से 125 रुपए क्विंटल घटकर 22त्त0 से 23क्0 रुपए क्विंटल रह गए जबकि बीकानेर मंडी में चना 2ख्80 रुपए क्विंटल बिका। गुजरात व महाराष्ट्र से मांग नहीं होने के कारण पिछले एक महीने में चना 200 से 250 रुपए क्विंटल टूट गया है। चने में नरमी से चना दाल के भाव भी 250 रुपए क्विंटल तक घट गए हैं। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें