22 अक्तूबर 2008
विदेश में बढ़ेगी भारतीय मसालों की बिक्री
नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को बताया कि विदेश में मांग बढ़ने से ग्लोबल बाजार में भारतीय मसालों की बिक्री बढ़ सकती है। वाणिज्य एवं औद्योगिक मामलों के राज्य मंत्री जयराम रमेश ने एक लिखित जवाब में संसद को बताया कि सरकार मसालों के निर्यात वॉल्यूम में बढ़ोतरी कर सकती है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग देशों में मिर्च, जीरा, काली मिर्च, हल्दी और धनिया की मांग और बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 3 साल में अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, मलेशिया, जर्मनी और कनाडा को सर्वाधिक मसाले का निर्यात किया गया। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल अमेरिका को 14,496 टन काली मिर्च का निर्यात किया गया, इसके अलावा ब्रिटेन को 1,817 टन और जर्मनी को 1,690 टन निर्यात किया गया। वहीं मलेशिया को 51,782 टन मिर्च का निर्यात किया गया, बांग्लादेश को 34,674 टन और अमेरिका को 19,712 टन मिर्च का निर्यात किया गया। उन्होंने बताया कि हल्दी का निर्यात यूएई को 5,150 टन, जापान को 2,797 टन और अमेरिका को 2,648 टन किया गया। अन्य राज्यों में मसालों के खेती प्रमोशन के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार के पास उत्तर-पूर्व राज्यों में मसालों की खेती संबंधी प्रस्ताव है, यहां का वातावरण काली मिर्च, बड़ी इलायची, अदरक और हल्दी के उपयुक्त है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें