कुल पेज दृश्य

22 अक्टूबर 2008

उत्पादन में कटौती की आशंका से कच्चे तेल में उछाल

सिंगापुर October 21, 2008
डीलरों ने कहा कि इस सप्ताह ओपेक द्वारा उत्पादन में कटौती से संबंधित घोषणा किए जाने की आशंका से एशियाई कारोबार में आज तेल की कीमतों में एक डॉलर प्रति बैरल से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई।
न्यूयॉर्क का मुख्य सौदा नवंबर डिलिवरी वाले लाइट स्वीट क्रूड की कीमतों में 1.36 डॉलर की मजबूती देखी गई और इसका कारोबार 75.61 डॉलर प्रति बैरल पर किया जा रहा था जबकि कल अमेरिका में यह 74.25 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। कल बंद होते समय तक इसकी कीमतों में 2.40 डॉलर प्रति बैरल की मजबूती देखी गई थी। दिसंबर डिलिवरी वाले ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमतों में 1.18 डॉलर की बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत 73.21 डॉलर प्रति बैरल हो गई। कल यह 2.43 डॉलर की बढ़ के साथ 72.03 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।जुलाई के रेकॉर्ड 147 डॉलर प्रति बैरल की कीमतों से अभी तक कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 50 फीसदी की कमी आई है। इसे देखते हुए ओपेक (ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) के महत्वपूर्ण सदस्य देश शुक्रवार को वियना में होने वाली बैठक में उत्पादन में कटौती करने का प्रस्ताव रखेंगे। आईआरएनए न्यूज एजेंसी के अनुसार, ओपेक में इरान के अंबेसडर ने कल यह सुझाव दिया कि बैठक में कार्टेल चरणबध्द तरीके से उत्पादन में कटौती करने पर सहमत हो सकता है। मोहम्मद अली खतिबी ने कहा, 'ओपेक सदस्यों के बीच अभी उत्पादन में कटौती की मात्रा पर बातचीत होनी है।' उन्होंने कहा कि दैनिक 10 लाख बैरल से 30 लाख बैरल की कटौती करने संबंधी सुझाव दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा, 'अगर ओपेक द्वारा 30 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती की जाती है तो कीमतों में मजबूती आएगी लेकिन संभावना इस बात की है उत्पादन में यह कटौती कई चरणों में की जाएगी और ऐसा लगता है कि ओपेक पहले चरण में उत्पादन में 10 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती करने को तैयार है।'सोसियाते जेनराल के विश्लेषकों ने बताया कि शुक्रवार की बैठक में ओपेक दैनिक 10 लाख बैरल की कटौती करने की घोषणा कर सकता है और आवश्यकतानुसार आने वाले समय में उत्पादन में और अधिक कटौती कर सकता है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: