कोच्चि October 22, 2008
कई दिनों से प्राकृतिक रबर की कीमतों में हो रही कमी के बाद बुधवार को इसमें सुधार आया। रबर के बेंचमार्क ग्रेड आरएसएस-4 की कीमत आज 92 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
इस हफ्ते रबर की कीमत में खासा सुधार देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 13 अक्टूबर को प्राकृतिक रबर ने मौजूदा सीजन के न्यूनतम स्तर को छू लिया था। उस दिन एक किलो रबर की कीमत महज 84 रुपये रह गई थी।कारोबारियों ने बताया कि रबर की कीमतों में मजबूती की मुख्य वजह उत्पादकों द्वारा अपने स्टॉक को बेचने के लिए की जा रही आनाकानी है। वास्तव में उत्पादक 100 रुपये प्रति किलो से कम कीमत पर अपने उत्पाद बेचने को लेकर अनिच्छुक है। पहले से किए गए अनुबंध की पूर्ति के चलते रबर की कीमतें चढ़ी हैं।प्रमुख कारोबारियों के मुताबिक कच्चे तेल में हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते पूरे विश्व में रबर की कीमतों में तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है। इसे देखते हुए लगता नहीं कि रबर की कीमतों में आगे भी इसी तरह तेजी होती रहेगी। (BS Hindi)
23 अक्तूबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें