22 अक्टूबर 2008
निर्यात घटने से इलायची नरम
इलायची का उत्पादन बढ़ने और निर्यात मांग में कमी आने से भावों में गिरावट का रुख बना हुआ है। नीलामी केंद्रों पर पिछले पंद्रह-बीस दिनों में इसके भावों में 110 से 120 रुपये प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है। जानकारों के अनुसार भारत में तो अनुकूल मौसम से उत्पादन बढ़ेगा ही साथ ही ग्वाटेमाला की आने वाली फसल का उत्पादन अच्छा होने से इसके भावों में और भी गिरावट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। केरल की कुमली मंडी स्थित मैसर्स अग्रवाल स्पाइसेज के अरुण अग्रवाल ने बिजनेस भास्कर को बताया कि इलायची के उत्पादक क्षेत्रों में गत सप्ताह हुई वर्षा से फसल को काफी लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि चालू सीजन में देश में इलायची का उत्पादन बढ़कर 12 हजार टन होने की उम्मीद है। गत वर्ष इसका उत्पादन मात्र 9.47 हजार टन ही रहा था। उन्होंने बताया कि ग्वाटेमाला की नई फसल की आवक चालू माह के आखिर में शुरू हो जाएगी। ग्वाटेमाला में इलायची का उत्पादन 22 हजार टन तक पहुंचने की संभावना है। अत: निर्यातकों ने ग्वाटेमाला की इलायची के भाव 14 डॉलर से घटकर 11 डॉलर प्रति किलो कर दिए हैं। जबकि भारतीय निर्यातक 18 डॉलर प्रति किलो के भाव बोले रह हैं। इसके परिणामस्वरूप आगामी दिनों में भारतीय इलायची के भावों में भी गिरावट आ सकती है। युनाइटेड प्रोड्यूसर एसोसिएशन ऑफ सदर्न इंडिया (यूपीएएसआई) के सूत्रों के अनुसार वर्ष 2007-08 में इलाइची का निर्यात 500 टन का हुआ था जबकि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई तक कुल निर्यात 145 टन का ही हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्पादक केंद्रों पर भाव ऊंचे होने के कारण निर्यात में कमी आई थी लेकिन अब चूंकि भावों में गिरावट आई है। इन हालातों में आगामी महीनों में इसके निर्यात में बढ़ोतरी हो सकती है। खारी बावली के इलायची व्यापारी श्यामलाल ने बताया कि मंगलवार को नीलामी केंद्र पर इलायची की आवक बढ़कर 60 टन की हुई तथा इस समय चूंकि तीसरी तुड़ाई चल रही है इसलिए 7 एवं 8 एमएम के मालों की आवक ज्यादा हो रही है। उन्होंने बताया कि अनुकूल मौसम से आगामी दिनों में आवक में और भी इजाफा होने के आसार हैं। मंगलवार को नीलामी में 6.5 एमएम की इलायची के भाव घटकर 580 रुपये, 7 एमएम के भाव 630 रुपये व 8 एमएम के भाव 670 रुपये प्रति किलो रह गए। 30 सितंबर को नीलामी केंद्रों पर 6.5 एमएम की इलायची के भाव 700 रुपये, 7 एमएम के भाव 740 रुपये व 8 एमएम के भाव 780 रुपये प्रति किलो थे। खाली बावली में मंगलवार को 6.5 एमएम की इलायची के भाव घटकर 605 रुपये, 7 एमएम के भाव 645 रुपये व 8 एमएम के भाव 680 रुपये प्रति किलो रह गए। (Business Bhaskar...............R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें