नई दिल्ली October 30, 2008
अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुख का पीछा करते हुए देसी सर्राफा बाजार गुरुवार को गुलजार रहा और सोने में 560 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के साथ-साथ आगामी त्योहारी और शादी-विवाह सीजन के लिए खुदरा ग्राहकों द्वारा की गई खरीदारी से सोने की तेजी को बल मिला। सोना स्टैंडर्ड 320 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 12750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि जूलरी में 560 रुपये का उछाल आया और यह 12420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बाजार का जानकारों का कहना है कि त्योहारी सीजन में सोने की मांग जारी रही और अब शादी-विवाह के लिए खरीदारी हो रही है, लिहाजा देसी सर्राफा बाजार धीरे-धीरे ऊपर चढ़ रहा है। चूंकि देश के प्रमुख सर्राफा बाजार मुंबई में भैया-दूज के मौके पर सर्राफा बाजार बंद रहे, इसलिए तमाम खरीदारी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में हुई।सर्राफा बाजार में इसलिए भी तेजी आई क्योंकि सटोरिया खरीदारी के चलते जिंस बाजार में काफी तेजी देखी गई। साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती से भी इस बाजार में उफान देखा गया। एशियाई बाजार में सोने में 2.1 फीसदी का उछाल आया और यह 770.93 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया।उधर, चांदी में भी 3.6 सेंट की तेजी दर्ज की गई और यह 10.23 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया। एशियाई बाजार में कीमती धातु सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी आई क्योंकि यूरो के मुकाबले डॉलर कमजोर रहा। इस वजह से निवेशकों ने वैकल्पिक साधन के रूप में सोने में निवेश किया। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती इसमें काफी सहायक रही।देसी सर्राफा बाजार में चांदी 900 रुपये की तेजी के साथ 17300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। जिंस एक्सचेंज के बंद होने के चलते हालांकि साप्ताहिक डिलिवरी के लिए चांदी का कारोबार नहीं हो पाया। चांदी का सिक्का खरीदारी के लिए 26800 रुपये प्रति सैंकड़ा और बिक्री के लिए 26900 रुपये प्रति सैंकड़ा के स्तर पर रहा। (BS Hindi)
31 अक्तूबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें