21 अक्तूबर 2008
एशिया में सोने के भाव बढ़े
सिडनी। एशियाई बाजारों में सोमवार को हाजिर सोने के दाम में करीब तीन फीसदी की बढ़त देखी गई। पिछले सप्ताह में शुक्रवार को भारी गिरावट के बाद सोने की कीमतों में सुधार दर्ज किया गया है।इस दौरान न्यूयार्क में दिन भर के कारोबार के दौरान सोना करीब 27.30 डॉलर की बढ़त के साथ 810.20 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को बिकवाली होने की वजह से यहां सोना 773.70 डॉलर प्रति औंस के साथ पिछले एक महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया था। कारोबारियों के मुताबिक मुख्य रूप से साउथ कोरिया में लिवाली बढ़ने की वजह से सोने के दाम को बल मिला है। यहां पूजी बाजारों में भारी गिरावट की वजह से निवेशकों का रुझान सर्राफा बाजार में बढ़ा है। जिसका असर सोने की कीमतों पर देखा जा रहा है। हांगकांग के मित्स्यु बुस्सेन के प्रबंध निदेशक एंडरसन च्यूंग के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से एक्सचेंज ट्रेडेड गोल्ड फंड में निवेशकों का रुझान बढ़ा है जो आने वाले दिनों में सराफा कारोबारियों के लिए एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने बताया कि मौजूदा रुझानों को देखते हुए ईटीएफ होल्डिंग में दोबारा रिकॉर्ड बन सकता है। दुनिया भर के पूंजी बाजारों में अस्थिर कारोबार के बीच सोने में निवेशकों का रुझान आगे भी बढ़ सकता है। इस दौरान हांगकांग में भी सोने के भाव करीब दो डॉलर प्रति औंस बढ़ गए। हालांकि कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि मौजूदा समय में सोने में तगड़ी सट्टेबाजी हो रही है। ऐसे में भाव किस दिशा में जाएंगे, कहना मुश्किल है। इस दौरान न्यूयार्क में हाजिर सोना करीब 21.20 डॉलर की बढ़त के साथ 804.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रहा। जबकि चांदी 39 सेंट की तेजी के साथ 9.47 डॉलर प्रति औंस रही। प्लेटिनम के भाव में 60.50 डॉलर की बढ़त होने से यह 917.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। (डो जोंस) (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें