31 अक्तूबर 2008
एशियाई हाजिर बाजारों में सोना दो फीसदी चमका
सिडनी। एशियाई हाजिर बाजारों में सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई। गुरुवार के कारोबार के दौरान यहां अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती और डॉलर में कमजोरी का असर साफ देखा गया है। ऐसे में यहां हाजिर सोना करीब 2.1 त्न की तेजी के साथ कारोबार करता देखा गया। एक दिन पहले अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दर में आधे फीसदी की कटौती कर इसे एक फीसदी कर दिया गया है। इस दौरान न्यूयार्क में सोना 750 डॉलर प्रति औंस के प्रतिरोध को तोड़ते हुए 15.70 डॉलर की बढ़त के साथ 771 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। सिंगापुर में फिलिप फ्यूचर के रिसर्च हैड एड्रीयन कोह के मुताबिक सोने के लिए अब सार फंडामेंटल्स दुरुस्त है। आने वाले दिनों में इसमें और देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर पूंजी बाजारों में लौटी रौनक से भी सराफा निवेशकों में भरोसा लौटा है। हालांकि उन्होंने कहा कि सोने के कारोबार को प्रभावित करने में अब डॉलर की दरें ही बड़ी कारण हो सकती हैं क्योंकि इस दौरान जापानी केंद्रीय बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया है। अगले सप्ताह यूरोपीय केंद्रीय बैंकों की भी ब्याज दरों के मसले पर बैठक होने की संभावना है। हालांकि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में अनिश्चितता बने रहने की उन्होंने आशंका जताई है। घरेलू बाजार में भी तेजीनई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय कारोबार का असर घरलू कारोबार पर पड़ने से दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव में 550 रुपये की तेजी आकर भाव 12550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। सोने में निवेश एक सुरक्षित विकल्प होने की वजह से ही विश्व स्तर पर आई मंदी के बावजूद निवेशक इसमें निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में 4 डॉलर प्रति औंस की तेजी आकर भाव 759 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें