कुल पेज दृश्य

30 अक्टूबर 2008

पंजाब का 145 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य

चंडीगढ़ October 29, 2008
सोमवार को 100 लाख टन धान खरीदने के बाद पंजाब प्रति दिन 4 से 5 लाख टन की खरीद कर कुल 145 लाख टन धान की खरीद की उम्मीद कर रहा है।
पंजाब ने साल 2004-05 में सबसे अधिक 140 लाख टन धान की खरीद की थी। एक अधिकारी ने आज बताया कि कुल खरीद में आधिकारिक एजेंसियों की हिस्सेदारी इस साल अधिक होगी क्योंकि इस साल बंपर फसल हुई है तथा कारोबारियों की हिस्सेदारी पिछले साल के 18.3 प्रतिशत से घट कर 7.4 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने पंजाब सरकार के निश्चय को दोहराते हुए कहा कि सरकार किसानों द्वारा मंडी में लाए गए धान के आखिरी दाने तक की खरीद कर उन्हें 48 घंटे के भीतर भुगतान करेगी। पंजाब के दो जिले की मंडियों में इस साल खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री आदेश प्रताप सिंह द्वारा इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम और तथा पूरे राज्य में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम की व्यवस्था किए जाने से किसानों को भुगतान करने में काफी सफलता मिली है। सोमवार तक किसानों को 7,763.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। आरबीआई द्वारा खरीफ सीजन के दौरान राज्य की एजेंसियों द्वारा धान की खरीद के लिए 12,623.62 करोड़ रुपये की नकदी ऋण सीमा का अनुमोदन किया गया है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: