न्यूयॉर्क : मंगलवार को शेयर बाजार की गिरावट का असर क्रूड पर भी देखने को मिला। बाजार जैसे ही फिसलना शुरु हुए, क्रूड की कीमतों में भी गिरावट शुरु हो गई। क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया था।
NYMEX पर क्रूड की नवंबर डिलीवरी $3.36 गिरकर $70.89 प्रति बैरल पर बंद हुई। मंगलवार के सेशन के दौरान क्रूड की नवंबर डिलीवरी $69.77 तक पहुंच गई थी। मंगलवार का दिन नवंबर कॉन्ट्रेक्ट के लिए क्लोजिंग डे था, लिहाजा कारोबार के वॉलेटाइल होने की उम्मीद की जा रही थी।
NYMEX पर क्रूड की नवंबर डिलीवरी भी $2.09 गिरकर $72.18 परति बैरल पर सिमटी। हालांकि, ट्रेडर्स को उम्मीद है कि बुधवार को पेश की जाने वाली इंवेटरी रिपोर्ट में ये निकलकर आएगा कि स्टॉक ज्यादा हैं, लेकिन फिर भी क्रूड में नर्मी देखने को मिली। (ET Hindi)
22 अक्तूबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें