19 अक्तूबर 2008
कच्चा तेल 72 डॉलर प्रति बैरल के पार
नई दिल्ली : अमेरिकी बाजारों के बढ़त के साथ बंद होने का असर कच्चे तेल पर भी दिखाई दे रहा है। गुरुवार को 68 डॉलर प्रति बैरल का स्तर छूने के बाद आज क्रूड में भी बढ़त दिखाई दी। लगातार तीन दिन तक गिरने के बाद NYMEX पर क्रूड की नवंबर डिलिवरी 2.47 प्वाइंट बढ़कर 72.32 पर बंद हुआ। जानकारों का मानना है कि मांग में लगातार कमी आ रही है जिससे क्रूड की कीमतों में अभई और कमी आएगी। निवेशक और विश्लेषक दोनों में ही इस बात को लेकर डर है कि अब तक 147 डॉलर प्रति बैरल से 50 परसेंट गिर चुका है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें