कुल पेज दृश्य

19 अक्तूबर 2008

8.4 लाख टन गेहूं बेचने की प्रक्रिया शुरू

8.4 लाख टन गेहूं बेचने की प्रक्रिया शुरू
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार में गेहूं बेचने के लिए टेंडर जारी किया है। इस टेंडर के जरिये कीमतों पर काबू के लिए आटा मिलों और बिस्कुट कंपनियों जैसे बड़े खरीददारों को 8.4 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचा जाएगा। त्यौहारी सीजन नजदीक आते देख हाल में केंद्र ने घरलू बाजारों में गेहूं की सप्लाई बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत खुले बाजार में बिक्री योजना के तहत अक्टूबर और नवंबर के दौरान 8.4 लाख टन गेहं थोक खरीददारों को बेचा जाएगा। इस योजना का मकसद बढ़ती कीमतों पर काबू पाना है। बफर स्टॉक का गेहूं बेचा जाएगा। इस योजना के तहत एफसीआई के तीन क्षेत्रीय कार्यालयों में करीब 3.6 लाख टन गेहूं बेचने के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है। बाकी सेंटर भी टेंडर जारी करने की तैयारी में हैं। एफसीआई 75 हजार टन गेहूं महाराष्ट्र, 60 हजार टन केरल और 50-50 हजार टन गेहूं आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के बाजारों में बेच सकती है।वहीं बिहार, गुजरात, पंजाब और उत्तर प्रदेश में मिल वाले करीब 40 हजार टन गेहूं की खरीद कर सकेंगे। एफसीआई 20-30 हजार टन गेहूं दूसर राज्यों में भी बेचने की तैयारी में है। एफसीआई के मुताबिक तमिलनाडु और केरल में बोली लगाने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर है जबकि दिल्ली, कर्नाटक ओर उड़ीसा में 23 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में बोली लगाने के लिए 24 अक्टूबर तक का समय है। इन सभी केंद्रों पर एक ही दिन से बोली लगनी शुरू हो जाएगी। लेकिन इन पर अंतिम निर्णय एफसीआई के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में लिया जाएगा।गेहूं के एमएसपी में 80 रुपये की वृद्धि संभवनई दिल्ली। चालू रबी सीजन (2008-09) की फसल के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 1080 रुपये `िंटल तय किया जा सकता है। मौजूदा समय में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1000 रुपये `िंटल है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक अगले महीने का शुरूआत में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में गेहूं सहित रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जा सकता है। कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने सभी रबी कृषि उत्पादों के एमएसपी में 80 रुपये प्रति `िंटल तक की बढ़त का सुझाव दिया है। ऐसे में माना यह जा रहा हैै कि केंद्र सरकार अगले सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी बढ़ाकर 1080 रुपये प्रति क्विंटल कर सकती है। रबी फसलों में चना और सरसों की बुवाई का समय आ गया है। किसान बुवाई शुरू करने से सरकार द्वारा एमएसपी की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। गेहूं की बुवाई का काम नवंबर से शुरू हो जाएगा। ऐसे में एमएसपी बढ़ने से गेहूं का उत्पादन बढ़ सकता है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने भी इस साल गेहूं के रकबे में करीब दस लाख हैक्टेयर इजाफे का लक्ष्य रखा है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: