19 अक्तूबर 2008
हॉलमार्क ज्वैलरी के प्रति बढ़ी ग्राहकों की उत्सुकता
भारतीय मानक ब्यूरो के आंकड़े भले ही हॉलमार्क की लोकप्रियता की बहुत खूबसूरत तस्वीर पेश न करते हों लेकिन उपभोक्ताओं की उत्सुकता हॉलमार्क की ओर बढ़ जरूर रही है। हॉलमार्क अंकित ज्वैलरी की घोषित शुद्धता के लिए ग्राहक आश्वस्त हो सकते हैं क्योंकि लाइसेंसधारी ज्वैलरों के जेबरात की शुद्धता मानक ब्यूरो के मान्यता प्राप्त जांच केंद्र में जांची जाती है और उन पर हॉलमार्क अंकित किया जाता है।गहने बनाने वाली प्रमुख कंपनी तनिष्क के सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि अब ग्राहक पहले की तुलना में ज्यादा सतर्क हो गया है इसलिए वह हॉलमार्क गहनों की खरीद ही कर रहा है। गर्ग ज्वैलर्स के अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि अगर ग्राहक हॉलमार्किग वो भी केडीएम युक्त गहनों की खरीद करता है तो उसे मात्र 5 प्रतिशत राशि अधिक खर्च करनी पड़ती है। हॉलमार्किग गहनों पर ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज के रूप में 15 प्रतिशत राशि लेते हैं जबकि बगैर हॉलमार्किग पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। लेकिन हॉलमार्क ज्वैलरी का फायदा यह है कि जब आप हॉलमार्किग गहनों को दुबारा बेचने जाएंगे तो घोषित शुद्धता के अनुसार उसका मूल्य आंका जाएगा। कई बार सर्वेक्षणों में यह तथ्य सामने आया है कि ज्वैलर्स शुद्धता के सवाल पर ग्राहकों को गुमराह करते हैं। जेवरात की शुद्धता 22 कैरट बताई जाती है जबकि वास्तव में होती है 18 या 20 कैरट। ऐसे में जेवरात बेचने के लिए जाने पर उसे इसका पता चलता है। इसी से बचाने के लिए मानक ब्यूरो ने हॉलमार्क योजना चालू की। मानक ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार भारत सरकार ने स्वर्णाभूषणों की खरीद में जनता को संरक्षण देने की आवश्यकता के मद्देनजर मार्च 2001 में हॉलमार्क की शुरूआत की।अब तक इस स्कीम में देश भर में सिर्फ 5908 ज्वैलर्स ने लाइसेंस लिया है। जबकि पूरे देश में करीब दस लाख ज्वैलर्स हैं। हालांकि लाइसेंसधारी ज्वैलर्स की बढ़ती संख्या ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी दर्शाती है। पी सी ज्वैलर्स के सतीश भारद्वाज ने बताया कि उनके यहां हॉलमार्क के गहने ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं।सोने के भाव में साढ़े तीन सौ रुपये की मंदीनई दिल्ली। सोने में पिछले सप्ताह की तेजी अब गिरावट में बदलती जा रही है। विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में हुई भारी गिरावट की वजह से घरलू बाजरों में भी सोने के भाव गिर हैं। मुंबई और दिल्ली में शुक्रवार को सोना करीब 350 रुपये की गिरावट के साथ 12950 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका। हालांकि शुरूआती कारोबार के दौरान यहां सोने में करीब 450 रुपये तक की गिरावट देखी गई थी। (Business Bhaskar...........R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें