19 अक्तूबर 2008
सोना नीचे, लेकिन ग्राहक अभी कीमत नीचे जाने के इंतजार में
मुंबई: गुरुवार को देश में सोने की कीमत में मामूली गिरावट आई। ऐसा विदेशी बाजारों में सोना सस्ता होने की वजह से हुआ है। लेकिन भारत में ग्राहक खरीदारी का फैसला इस उम्मीद में टाल रहे हैं कि सोना अभी और सस्ता होगा। लेकिन इस बीच चांदी की कीमत चढ़ रही है। चांदी इस समय 13 महीने के निचले लेवल पर है और ट्रेडर त्योहारी मौसम से पहले जमकर चांदी खरीद रहे हैं। भारत में सोने और चांदी की सबसे ज्यादा बिक्री फेस्टिव सीजन में ही होती है। चेन्नई में बुलियन होलसेलर एमएनसी बुलियन के डायरेक्टर दमन प्रकाश के मुताबिक इस समय सोने में ज्यादा खरीदारी नहीं हो रही है, लेकिन चांदी की अच्छी खरीदारी है। विदेशी बाजार में भी आज सोना 1 परसेंट नीचे रहा। क्रूड की कीमत में गिरावट की वजह से इनफ्लेशन हेजिंग के लिए सोने की अहमियत कम हुई है। भारतीय बाजार की बात करें तो डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी की वजह से सोने की कीमत को थोड़ा सहारा मिला। भारत में ज्यादातर सोना विदेश से खरीदा जाता है और इसकी कीमत डॉलर में अदा की जाती है। ट्रेडर कह रहे हैं कि अभी गोल्ड की डिमांड कम जरूर है, लेकिन उन्हें धनतेरस और दीवाली से काफी उम्मीद है। दोपहर के भाव की बात करें तो स्पॉट मार्केट में .995 गोल्ड 13,300 रुपए पर ट्रेड हो रहा था, जबकि कल का बंद भाव 13,409 था। फ्यूचर मार्केट को देखें तो गोल्ड का दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 13,147 और फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 13,225 था। वहीं एमसीएक्स पर चांदी फ्यूचर प्रति किलो 17,771 था, जो 13 महीने की सबसे कम कीमत है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें