कुल पेज दृश्य

19 अक्तूबर 2008

सस्ता हो रहा है सोना, 210 रु प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ

मुंबई : दिल्ली में सोना आज 210 रुपए प्रति 10 ग्राम गिर गया। शेयर बाजार में तेज गिरावट के कारण बड़े से लेकर छोटे निवेशक तक को रुपए की जरूरत हो रही है और वो गोल्ड समेत तमाम तरह के इनवेस्टमेंट से बाहर निकलकर पैसे का बंदोबस्त कर रहे हैं। राजधानी में गोल्ड आज 210 रुपए लुढ़ककर 12,740 पर पहुंच गया। इससे पहले के दो दिनों में सोना 380 रुपए गिर चुका है। चांदी में भी गिरावट है। आज चांदी 150 रुपए प्रति किलो गिरकर 17,400 रुपए पर पहुंचा। विदेशी बाजारों की बात करें तो अमेरिका के नायमैक्स में सोना 21.23 डॉलर गिरकर 782 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। चांदी भी 30 सेंट लुढ़कर 10 डॉलर के नीचे 9.335 डॉलर पर पहुंची। कीमती मेटल में गिरावट को दुनिया में छा रही आर्थिक मंदी के असर के तौर पर देखा जा रहा है। भारत में वैसे भी सोने और चांदी की कीमत विदेशी बाजारों के साथ ही चढ़ती-उतरती है। इस बार सोना और चांदी ऐसे समय में सस्ती हो रही हैं, जब फेस्टिव डिमांड के कारण हर साल कीमत चढ़ती है। सोना स्टैंडर्ड और ऑर्नामेंट दोनों में आज 210 रुपए की गिरावट है और उनके भाव हैं 12,740 और 12,590 रु प्रति 10 ग्राम।(ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: