कुल पेज दृश्य

07 अक्टूबर 2008

अनुकूल मौसम से गेहूं की बुवाई जल्दी शुरू होगी

इस साल देश में गेहूं की बुवाई का काम जल्दी शुरू होने की उम्मीद है। मौसम अनुकूल होने के कारण अक्टूबर के तीसर सप्ताह से गेहूं की बुवाई का काम शुरू हो सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि उत्पादन सरकार के लक्ष्य से ज्यादा हो सकता है। सरकार ने अगले सीजन में 7.85 करोड़ टन गेहू उत्पादन का लक्ष्य रखा है। करनाल स्थिति गेहूं शोध संस्थान के निदेशक बी मिश्रा के मुताबिक तापमान अनुकूल रहने की वजह से 20 अक्टूबर के आसपास गेहूं की बुवाई का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे उत्पादक राज्यों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है। इससे इन राज्यों में मिट्टी में नमी की मात्रा बढ़ी है। हालांकि उन्होंने कुछ राज्यों को नवंबर में गेहूं की बुवाई शुरू करने का सुझाव दिया है। उनके मुताबिक बिहार में बुवाई का काम नवंबर के तीसर सप्ताह और उत्तर प्रदेश में मध्य दिसंबर के बाद शुरू किया जा सकता है। अगले साल फिर गेहूं के उत्पादन में रिकार्ड बढ़त की संभावना जताई जा रही है। इस सीजन के दौरान देश में करीब 7.84 करोड़ टन गेहूं का रिकार्ड उत्पादन हुआ है। जबकि आगामी सीजन के दौरान करीब 7.85 करोड़ टन उत्पादन होने की उम्मीद जताई गई है। मिश्रा के मुताबिक ज्यादा उत्पादन के लिए किसान पीबीडब्ल्यू343, डीबीडब्ल्यू17, एचडी2687, पीबीडब्ल्यू550 और दूसरी उम्दा किस्मों की बुवाई कर सकते हैं। पंजाब और हरियाणा में इस साल करीब 2.48 करोड़ टन गेहूं उत्पादन लक्ष्य रखा गया है। पंजाब के कृषि विभाग के मुताबिक इस साल राज्य में करीब 35 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई करने का लक्ष्य तय किया गया है। जिससे करीब 1.45 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हो सकेगा। पिछले साल पंजाब में करीब 34.88 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई थी। इस क्रम में हरियाणा में भी करीब 25 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई होने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे करीब 1.035 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हो सकेगा। हरियाणा के अतिरिक्त कृषि निदेशक वीएस दुग्गल के मुताबिक पिछले साल राज्य में करीब 1.02 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। उत्पादकता बढ़ाने के लिए इन दोनों राज्यों में सरकार किसानों को गेहूं की उम्दा बीजें उपलब्ध करा रही है। हरियाणा के किसानों को जहां हाईब्रीड गेहूं के बीजों पर 200 रुपये प्रति `िंटल की छूट मिल रही है। वहीं पंजाब में 500 रुपये प्रति `िंटल की छूट दी जा रही है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: