07 अक्टूबर 2008
नए गुड़ की आवक बढ़ने पर भी भाव चीनी से तेज
उत्तर प्रदेश की प्रमुख उत्पादक मंडियों में नये गुड़ की दैनिक आवक तो बढ़ी है फिर भी गुड़ के भाव चीनी से ऊपर बने हुए हैं क्योंकि खपत केंद्रों से गुड़ की अच्छी मांग आ रही है। दिल्ली में मंगलवार को एस ग्रेड चीनी के भाव 1860 से 1930 रुपये व एम ग्रेड चीनी के भाव 1895 से 1950 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए जबकि पुराने गुड़ चाकू के भाव 1950 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल व नई पेड़ी व ढैया के भाव 2000 से 2100 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। उत्पादक मंडियों में मौसम साफ बना हुआ है जिससे उम्मीद की जा रही है कि दशहरे तक उत्पादक मंडियों में गुड़ की दैनिक आवक का दबाव तो बनेगा लेकिन गन्ने की ऊंची कीमतों को देखते हुए गुड़ के मौजूदा भावों में 50 से 75 रुपये प्रति मन (40 किलो) का मंदा तो आ सकता है लेकिन ज्यादा गिरावट के आसार नहीं हैं।मुजफ्फरनगर मंडी के गुड़ व्यापारी हरी शंकर मुंदड़ा ने बिजनेस भास्कर को बताया कि गुड़ उत्पादक किसानों से गन्ना 120 से 130 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीद कर रहे हैं तथा आगामी दिनों में चीनी मिलें भी चालू हो जाएंगी जिससे गन्ने के कीमतों में और भी तेजी आ सकती है। अत: पूरे सीजन गुड़ के भाव गत वर्ष के मुकाबले 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल तेज ही बने रह सकते हैं। मंगलवार को मुजफ्फरनगर मंडी में खुरपा पाड़ गुड़ की आवक बढ़कर 5000 मन की हो गई जबकि गुड़ लड्डू की नई आवक करीब 500 मन की हुई। खुरपा पाड़ के भाव 720 से 750 रुपये व लड्डूके भाव 750 से 770 रुपये प्रति 40 किलो बोले गए। मुजफ्फरनगर मंडी में इस समय गुड़ का 1.20 लाख कट्टे (एक कट्टा 40 किलो) का स्टॉक बचा हुआ है। इसमें रसकट 65 हजार कट्टे, चाकू 30 हजार कट्टे व 25 हजार कट्टे पपड़ी गुड़ के हैं। खारी बावली स्थित मैसर्स देशराज राजेंद्र कुमार के देशराज ने बताया कि हापुड़ मंडी में मंगलवार को बाल्टी गुड़ की आवक बढ़कर 2000 मन की हुई तथा भाव 720 से 750 रुपये प्रति 40 किलोग्राम रहे। उधर मुरादनगर मंडी में नए गुड़ की आवक बढ़कर 600 से 700 मन की हुई तथा यहां इसके भाव 750 से 780 रुपये प्रति 40 किलोग्राम बोले गए जबकि शामली में गुड़ पेड़ी की आवक 1500 मन की हुई तथा यहां इसके भाव 750 से 800 रुपये प्रति 40 किलोग्राम बोले गए। (Business Bhaskar..........R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें