कुल पेज दृश्य

05 अक्तूबर 2008

राजस्थान की मंडियों में ग्वार की नई आवक शुरू

जयपुर। राजस्थान की श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ मंडियों में नई ग्वार की आवक शुरू हो गई है। गुरुवार को दोनों मंडियों में करीब ढाई हजार बोरी नया माल आया और लूज में ग्वार 1480 से 1520 रुपए क्विंटल के भाव पर बिका। वहीं जयपुर मंडी में अगले 15 दिन में ग्वार की आवक शुरू होने की संभावना व्यक्त की गई है।श्रीगंगानगर में ग्वार का कारोबार करने वाले कैलाश चंद्र जाजू ने बताया कि इस साल जल्दी बुवाई के बावजूद देश में ग्वार उत्पादन पिछले वर्ष के आसपास ही रहने की संभावना है। खासतौर पर श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पिछले वर्ष करीब 24 लाख बोरी ग्वार उत्पादन हुआ था लेकिन मौसम का पूरा साथ नहीं मिलने के कारण इस वर्ष ग्वार का उत्पादन 25-26 लाख बोरी के पार होने की संभावना नहीं दिख रही है। गुजरात और हरियाणा से भी समाचार अज्छे नहीं मिल रहे हैं। इस तरह राजस्थान को छोड़कर दूसर राज्यों में इस वर्ष ग्वार उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना कम है। जाजू का कहना है कि पिछले वर्ष देश में एक करोड़ बोरी ग्वार का उत्पादन हुआ था और खपत भी लगभग इतनी ही थी। लेकिन मौसम ने इस बार खेल बिगाड़ दिया है। आशंका सही साबित हुई तो ग्वार पैदावार घटकर अस्सी लाख बोरी तक रह सकती है जबकि मांग सवा करोड़ बोरी पर पहुंच जाने की संभावना है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: