कुल पेज दृश्य

05 अक्तूबर 2008

ऊंचे भाव होने से सरसों का रकबा बढ़ने की संभावना

अनुकूल मौसम और सरसों के भावों में चल रही तेजी से चालू रबी बुवाई सीजन में इसका रकबा बढ़ सकता है। गत वर्ष देश में सरसों की बुवाई 59.63 लाख हैक्टेयर में हुई थी। सरसों के प्रमुख उत्पादक राज्यों राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में सरसों की बुवाई का कार्य शुरू हो गया है। उत्पादक क्षेत्रों में सितंबर में अच्छी वर्षा होने से खेतों में पर्याप्त नमी है। इसके अलावा किसानों को मंडियों में सरसों के भाव अन्य रबी फसलों के मुकाबले यह फसल बोने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, जिसके कारण किसान सरसों की बुवाई को प्राथमिकता दे रहे हैं। लॉरेंस रोड स्थित अशोका ट्रेडर्स के अशोक कुमार ने बिजनेस भास्कर को बताया कि हरियाणा तथा राजस्थान से आने वाले किसान सरसों को लेकर उत्साहित हैं। इससे लगता है कि चालू रबी सीजन में सरसों के बुवाई क्षेत्रफल में अच्छी बढ़़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उत्पादक मंडियों में सरसों के भाव 2900 से 3150 रुपये प्रति क्विंटल क्वालिटी के अनुसार चल रहे हैं जबकि रबी सीजन की अन्य प्रमुख फसलों गेहूं, चना तथा जौ के भाव तुलनात्मक रुप से नीचे चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्पादक मंडियों में खरीफ तिलहनों सोयाबीन व मूंगफली की नई फसल की आवक शुरू हो गई है लेकिन उत्पादक मंडियों में सरसों का स्टॉक सीमित मात्रा में है जबकि नई फसल करीब चार माह बाद ही आएगी। इससे व्यापारियों का मानना है कि सरसों के मौजूदा भावों में गिरावट के बजाए तेजी की ही संभावना है। आगे सर्दियों के मौसम में सरसों तेल में पश्चिमी बंगाल, बिहार व असम की मांग बढ़ेगी जिससे सरसों की मांग में और भी बढ़ोतरी होगी।अलवर मंडी के सरसों व्यापारी निरंजन लाल ने बताया कि वर्ष 2007-08 में देश में सरसों का उत्पादन 50 लाख टन का हुआ था जबकि नई फसल के समय उत्पादक मंडियों में मात्र 4 लाख टन का बकाया स्टॉक होने से कुल उपलब्धता 54 लाख टन की बैठी थी। औसतन सरसों की खपत प्रति माह पांच लाख टन की मानी जाती है। उन्होंने बताया कि चालू माह के मध्य तक रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी घोषित हो सकते हैं। वर्ष 2007-08 की फसल के लिए सरसों के एमएसपी में 85 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर भाव 1800 रुपये प्रति क्विंटल तय किए थे। किसानों को वर्ष 2008-09 के लिए इसके एमएसपी में अच्छी बढ़ोतरी के आसार हैं।उत्पादक मंडियों में इन दिनों सरसों की दैनिक आवक सीमित मात्रा में हो रही है जबकि सरसों तेल में त्यौहारी मांग अच्छी होने से राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की मंडियों में 42 प्रतिशत कंडीशन की सरसों के भाव 3050 से 3150 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। दिल्ली बाजार में कंडीशन की सरसों के भाव 3125 से 3175 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। (Business Bhaskar..........R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: