कुल पेज दृश्य

05 अक्तूबर 2008

सोने का भाव स्थिर तो चांदी में गिरावट

नई दिल्ली : बुलियन बाज़ार में सोने के भाव में आज स्थिरता देखने को मिली। वहीं, ग्लोबल मार्केट ट्रेंड में कमजोरी को देखते हुए चांदी गिरकर बंद हई। पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोने में 335 अंको की गिरावट दर्ज की गई थी। आज भी कोई खास मांग नहीं दिखाई दी और सोना 12,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। जबकि चांदी 330 रुपये प्रति किलो गिरकर 18,770 के स्तर पर बंद हुई। बाज़ार के जानकारों का मानना है कि चांदी के दाम में गिरावट की वजह ग्लोबल मार्केट्स में कमज़ोरी है। क्योंकि इसे देखते हुए स्टॉकिस्ट सेलिंग कर रहे हैं। इसके अलावा, ज्वेलरी-निर्माताओं और रीटेलर्स भी कम मांग कर हैं।
(ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: