03 अक्तूबर 2008
ज्वैलर्स में घबराहट, नहीं मिल रहे सोने के खरीदार?
नई दिल्ली: नवरात्रि शुरू होने के बाद भी दिल्ली के ज्वैलर्स को ग्राहकों का इंतजार है। त्योहार का मौसम शुरू होने के बाद भी सुनहरी धातु में ग्राहक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। सोने का भाव दिल्ली के हाजिर बाजार में बुधवार को 13,210 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। त्योहार के सीजन में सोने की खरीदारी का मन बनाए हुए लोग इसकी कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, जानकारों का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट की वजह से आने वाले दिनों में सोना 15,000 का आंकड़ा छू सकता है। इससे ज्वैलर्स में घबराहट है। उन्हें आशंका है कि अगर ऐसा हुआ तो त्योहारी सीजन में सोने की बिक्री पर काफी असर पडे़गा। ज्वैलर्स को लग रहा है कि 13,000 से ऊपर ही सोने के खरीदार नहीं मिल रहे हैं। अगर इसकी कीमत 15,000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंची तो खरीदारों का तो टोटा पड़ जाएगा। ईटी ने जब दिल्ली के चांदनी चौक के ज्वैलर रतनचंद ज्वालानाथ के तरुण गुप्ता से पूछा कि त्योहार तक यदि सोना 15,000 के पार चला गया तो? उन्होंने सवाल को बीच में रोकते हुए कहा 'ऐसी बात मत कहिए। अभी 13,200 रुपए के पार जाने पर ही ग्राहक बाजार में नहीं आता तो 15,000 रुपए पर हमारा क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सोने के दाम और बढ़े तो हमारी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल नवरात्रि के समय सोना खरीदने वालों की भीड़ दुकान पर लगी रहती थी, लेकिन अब उनमें से सिर्फ 20 से 30 फीसदी ही ग्राहक आते हैं। ऐसे ग्राहक भी कम सोना खरीद रहे हैं। तरुण का कहना है कि भारतीय कीमतों को लेकर बहुत संवेदनशील होते हैं। यही वजह है कि नवरात्रि शुरू होने पर भी सोने की खरीद पिछले साल के मुकाबले न के बराबर है। दिल्ली के करोलबाग के ज्वैलर कीमती लाल जैन ने कहा कि मंगलवार को कोई ग्राहक दुकान में नहीं आया, लेकिन बुधवार को जब दाम में मामूली गिरावट आई तो तीन-चार ग्राहक आए। सोने की कीमतों की अनिश्चितताओं के बीच उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी क्योंकि तब शादियों का सीजन पीक पर होगा। शाहदरा के ज्वैलर राजीव ने बताया कि नवरात्रि में जो लोग पहले सोना खरीदते थे, वह इस साल चांदी खरीदकर ही संतुष्ट हैं। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें