गुंटूर October 20, 2008
कर्नाटक के तंबाकू किसान इन दिनों मालामाल हो रहे हैं। पिछले 29 दिन से चल रही तंबाकू की नीलामी प्रक्रिया में किसानों को वर्जीनिया क्वॉलिटी की कीमत औसतन 102.69 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिली।
पिछले साल इन्हें केवल 59.23 रुपये प्रति किलो का भाव मिला था। किसानों ने अब तक 1.91 करोड़ किलो तंबाकू बेचा है। गौरतलब है कि इस साल कर्नाटक के किसानों ने अच्छा खासा तंबाकू उगाया है। यहां कुल 1.01 करोड़ किलो तंबाकू की पैदावार हुई है।तंबाकू बोर्ड के चेयरमैन जे सुरेश बाबू ने कहा कि भारतीय तंबाकू के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार काफी अनुकूल रहे हैं। जिंबाब्वे और यूरोप में तंबाकू की फसल की स्थिति और रकबे में खास सुधार नहीं हुआ। भारत के तंबाकू उत्पादन के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार अनुकूल रहने का सिलसिला अगले दो-तीन साल तक जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पादों की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान किसानों ने 52.6 लाख किलो ब्राइट ग्रेड तंबाकू, 90.8 लाख किलो मीडियम ग्रेड तंबाकू और 47.6 लाख किलो निम् ग्रेड तंबाकू बेचा। बेहतरीन ग्रेड तंबाकू की कीमत 117.56 रुपये प्रति किलो रही। मीडियम किस्म की कीमत 107.24 रुपये प्रति किलो और निम्न ग्रेड की कीमत 77.01 रुपये प्रति किलो रही। पिछले साल किसानों को इन किस्मों के तंबाकू की कीमत क्रमश: 66.27, 57.63 और 40.82 रुपये प्रति किलो मिली थी। (BS Hindi)
21 अक्तूबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें