कुल पेज दृश्य

01 अक्टूबर 2008

त्योहारी मांग के लिए और चीनी जारी कर सकती है सरकार: पवार

नई दिल्ली : इस त्योहारी सीजन में सरकार चीनी की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कोटा जारी कर सकती है। नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज लिमिटेड के 49 वें वार्षिक आम बैठक के मौके पर पवार ने कहा, 'मौजूदा त्योहारों के समय में चीनी की कीमतें नियंत्रण में हैं।' उन्होंने कहा कि सरकार त्योहारी मांग को देखते हुए चीनी और अधिक मात्रा में बाजार में ला सकती है। चीनी उद्योग को विनियंत्रित करने की कोऑपरेटिव चीनी मिलों की मांग के बारे में पवार ने कहा, 'जब स्थितियां अनुकूल थीं तब चीनी उद्योग तैयार नहीं था, लेकिन अब हमें ऐसे प्रस्ताव पर विचार करने के लिए अनुकूल समय का इंतजार करना होगा।' पवार ने कहा कि सरकार की तरफ से चीनी उद्योग के बाईप्रोडक्ट में बायोगैस और शीरा के वैल्यू एडेड को शीर्ष रूप में प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बायोगैस का इस्तेमाल कर बिजली उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। शीरे से अल्कोहल और एथेनॉल बनाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एथेनॉल का मूल्य 21.50 रुपए निर्धारित किया है, लेकिन कच्चे तेल मूल्य में वृद्धि को देखते हुए एथेनॉल की कीमत बढ़ाने के बारे में भी सोचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय सहित विभिन्न संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर बैठक की जाएगी और कीमत में सुधार करने की ओर ध्यान दिया जाएगा। पवार ने कहा कि कोऑपरेटिव चीनी मिलों को अपने आधुनिकीकरण की ओर ध्यान देना होगा। उन्होंने इन मिलों के हर साल बैंकों का दरवाजा खटखटाने की स्थिति पर अफसोस का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि चीनी उद्योग विभिन्न करों का भुगतान करने के अलावा अपना खुद का संसाधन निर्माण करने के बारे में भी (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: