मुंबई October 03, 2008
अभी-अभी खत्म हुए 2007-08 के खरीफ मार्केटिंग सीजन में 2.84 करोड़ टन की सरकारी खरीद का एक नया रेकॉर्ड बना है। यह जानकारी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आलोक सिन्हा ने शुक्रवार को दी। मालूम हो कि खरीफ का मार्केटिंग सीजन हर साल 1 अक्टूबर से अगले साल के 30 सितंबर तक चलता है।
सिन्हा के मुताबिक बीते सीजन में 2.76 करोड़ टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा गया था पर वास्तविक खरीद इससे तकरीबन 8 लाख टन अधिक रही। चावल की रेकॉर्ड सरकारी खरीद के चलते उम्मीद की जा रही है कि खुले बाजार में चावल की कीमतें स्थिर हो जाएगी क्योंकि खुली बाजार योजना के तहत ज्यादा मात्रा में चावल बाजार में उतारा जा सकेगा। एफसीआई के अध्यक्ष ने बताया कि एक अक्टूबर से शुरु हुए 2008-09 के खरीफ मार्केटिंग सीजन के लिए भी अब तक करीब 7 लाख टन चावल खरीदे जा चुके हैं। जानकारों के मुताबिक, धान की एमएसपी के काफी ऊंचे रहने और इसके रेकॉर्ड उत्पादन के चलते चावल की रेकॉर्ड खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि 2007-08 के दौरान देश में 9.64 करोड़ टन चावल का उत्पादन हुआ जो इसके एक साल पहले की तुलना में 3.3 फीसदी ज्यादा रहा। सिन्हा ने बताया कि न केवल चावल बल्कि बीते सीजन में गेहूं की भी रेकॉर्ड खरीद हुई। (BS Hindi)
05 अक्तूबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें