कुल पेज दृश्य

03 अगस्त 2010

एथेनॉल खरीद हेतु जारी होगी निविदा

मुंबई August 02, 2010
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल में आवश्यक रूप से 5 फीसदी एथेनॉल मिलाए जाने से संबंधित अधिसूचना जारी हो जाने के बाद तेल विपणन कंपनियां 27 रुपये प्रति लीटर की दर से एथेनॉल खरीदने के लिए निविदाएं आमंत्रित करेंगी। एथेनॉल को लेकर गठित मंत्रियों के एक समूह ने इसकी दर 27 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बनाए रखने के अपने पुराने फैसले पर तब तक यथास्थिति बरकरार रखने का निर्णय लिया है, जब तक भविष्य में इसके भाव को लेकर विशेषज्ञ समिति कोई फैसला नहीं कर लेती। इस वर्ष अप्रैल में हुई बैठक में मंत्री समूह ने पेट्रोल में मिलाने के लिए एथेनॉल का अंतरिम भाव 27 रुपये प्रति लीटर तय किया था।पेट्रोल में 5 फीसदी एथेनॉल मिलाए जाने के बाद इसके भाव में 1।25-1.50 रुपये प्रति लीटर गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों- हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, 'फिलहाल तो यह स्पष्ट है कि विशेषज्ञ समिति की ओर से भविष्य के भाव तय किए जाने तक चीनी मिलों में उत्पादित एथेनॉल के भाव 27 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बने रहेंगे।फिर भी नियत समय के दौरान आपूर्तिकर्ता जितने एथेनॉल की आपूर्ति कर सकते हैं, उतनी की खरीदारी के लिए तेल विपणन कंपनियां निविदाएं आमंत्रित करेंगी। ये निविदाएं जल्दी ही आमंत्रित की जाएंगी और आपूर्तिकर्ताओं को एथेनॉल की नियत मात्र की आपूर्ति करने का काम सौंपा जाएगा।'इन अधिकारियों ने याद दिलाया कि चीनी मिलें तेल कंपनियों का सामथ्र्य और गन्ने की कीमतों के मद्देनजर तीन वर्षों के लिए एथेनॉल के भाव 27 रुपये प्रति लीटर (एक्स-फैक्ट्री) रखने की मांग की थी। बहरहाल अखिल भारतीय एथेनॉल उत्पादक एसोसिएशन ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है।इस संगठन के अध्यक्ष विजयसिंह मोहिते पाटिल ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, 'एथेनॉल उत्पादक तेल विपणन कंपनियों को इसकी फौरन आपूर्ति की तैयारी कर रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक सालाना 80 करोड़ लीटर एथेनॉल की जरूरत होगी। इसका मतलब है कि अखिल भारतीय स्तर पर हर महीने 6.5-7 करोड़ लीटर एथेनॉल की आपूर्ति करनी होगी। गन्ने के शानदार उत्पादन के चलते अगले तीन वर्षों तक उत्पादकों को इसकी आपूर्ति में कोई परेशानी नहीं होगी।' (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: