नई दिल्ली August 02, 2010
प्याज की कीमतों में आ रही तेजी को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने अगस्त माह के लिए प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी ) में 20 डॉलर प्रति टन का इजाफा किया है। सरकार के इस कदम से निर्यात में कमी आएगी, जिससे घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढऩे से कीमतों में आ रही तेजी थमने की संभावना है। भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड ) के बागवानी मामलों को देखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगस्त महीने के लिए एमईपी को 20 डॉलर बढ़ाकर 220-225 डॉलर प्रति टन कर दिया गया है।उक्त अधिकारी के मुताबिक नेफेड ने यह कदम निर्यात को कम करने के लिए किया, जिससे घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता में बढ़ोतरी हो सके और कीमतों में आ रही तेजी थम सके। बीते दो माह (जून और जुलाई)से एमईपी को 200-205 डॉलर प्रति टन के भाव पर स्तर रखा गया था। इस वजह से इन दोनों माह के दौरान प्याज के निर्यात में भारी इजाफा हुआ था। जून में प्याज का निर्यात मई के 1।50 लाख टन के मुकाबले बढ़कर करीब 1.70 लाख टन हो गया था। चालू वित्त वर्ष में जून तक करीब 4.50 लाख टन प्याज का निर्यात हो चुका है। पिछले दो माह के दौरान प्याज के थोक भाव बढ़े है। (बीएस हिंदी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें