कुल पेज दृश्य

01 जुलाई 2010

घट सकता है चाय का निर्यात

उत्तर भारत में भारी बारिश होने और तापमान में गिरावट के कारण इस वर्ष देश में चाय का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है जिसका सीधा असर निर्यात पर पडेगा हालांकि वर्ष 2010 के शुरूआती चार महीनों में निर्यात में बढोतरी दर्ज की गई थी।
भारतीय चाय संघ के अध्यक्ष आदित्य खेतान ने बताया कि मई और जून में भारी बारिश और तापमान में गिरावट के कारण असम में चाय का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इससे वर्ष 2010 में देश भर के उत्पादन और निर्यात लक्ष्य में गिरावट आ सकती है।
चाय बोर्ड के आंकडों के मुताबिक वर्ष 2009 में देश से चाय का निर्यात इससे पिछले वर्ष की तुलना में 5.7 प्रतिशत गिरकर 19.15 करोड किलोग्राम रह गया था लेकिन दिसंबर में हालात बिलकुल उलट हो गए और सिर्फ इस माह में चाय का निर्यात 36.9 प्रतिशत बढकर 2.22 करोड किलोग्राम हो गया।
चाय बोर्ड के आंकडों के मुताबिक जनवरी से अप्रैल के दौरान कुल निर्यात में 20 प्रतिशत की जबरदस्त बढोतरी हुई। पिछले वर्ष जनवरी से अप्रैल के दौरान 4.98 करोड किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ था जबकि इस वर्ष समान अवधि में निर्यात बढकर छह करोड किलोग्राम हो गया।
इस दौरान चाय का उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि के 14।45 करोड किलोग्राम की तुलना में 12 प्रतिशत बढकर 16.23 करोड किलोग्राम हो गया। उघोग के अनुमान के मुताबिक इस वर्ष निर्यात 20.5 करोड किलोग्राम के आंकडे को पार कर सकता है। (समय लाइव)

कोई टिप्पणी नहीं: