कुल पेज दृश्य

13 मार्च 2010

फ्री सेल चीनी के लिए मिलों को मोहलत

चीनी मिलों की मांग को मानते हुए केंद्र सरकार ने फ्री सेल कोटे की चीनी बेचने के लिए उन्हें एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दे दिया है। इससे मिलों को स्टॉक रखने के लिए 7 दिन के बजाय 15 दिन का समय मिल जाएगा। हालांकि, इससे बाजार में चीनी की उपलब्धता कम हो जाएगी जिसका असर चीनी की कीमतों पर पड़ने की पूरी संभावना है। वैसे, आम उपभोक्ता को अब भी चीनी 36 से 39 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदनी पड़ रही है। शुगर निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार फ्री सेल कोटे की चीनी की बिकवाली को सप्ताह के हिसाब से बढ़ाया गया है।इसका असर आगामी दिनों में घरलू बाजार में चीनी की कीमतों पर पड़ेगा क्योंकि मिलों पर चीनी की साप्ताहिक बिकवाली का दबाव होने के कारण ही पिछले दिनों चीनी की कीमतोंे में 1000 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा की गिरावट आई थी। यह आदेश 31 मार्च तक के स्टॉक के लिए है। शुगर निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 7 मार्च, 15 मार्च, 22 मार्च और 31 मार्च को समाप्त हो रहे हफ्तों के लिए बिकवाली अवधि को एक सप्ताह बढ़ाकर क्रमश: 15 मार्च, 22 मार्च, 31 मार्च और 7 अप्रैल कर दिया गया है। हालांकि, इससे अभी बाजार में चीनी की कीमतों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।विदेशी बाजार में चीनी की कीमतों में भारी गिरावट से ही ऐसा संभव हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले पंद्रह-बीस दिनों में चीनी की कीमतों में तकरीबन 35 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में चीनी के एक्स-फैक्ट्री भाव 3150 रुपये और दिल्ली थोक बाजार में भाव 3300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। महाराष्ट्र की चीनी दिल्ली में 3250 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रही है। महाराष्ट्र में चीनी की कीमतों में जरूर इजाफा हुआ है। वहां कीमतें 2800-2850 रुपये से बढ़कर 2900-2950 रुपये प्रति क्विंटल हो गई हैं। वहीं, फुटकर में चीनी के दाम अब भी 36 से 39 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: