कुल पेज दृश्य

02 मार्च 2010

म्यांमार की अच्छी उपज से घट सकते हैं उड़द, अरहर के दाम

नई दिल्ली। म्यांमार में अरहर और उड़द का उत्पादन ज्यादा होने का अनुमान है। इससे आयातित दालें सस्ती हो गई हैं। इसके साथ ही घरेलू बाजार में मार्च महीने के दौरान उड़द और अरहर की मौजूदा कीमतों में तीन से चार फीसदी की और गिरावट आने का अनुमान है। घरेलू मंडियों में देसी उड़द के भाव घटकर 4200 रुपये और अरहर के भाव 3700-3750 रुपये तथा आयातित उड़द के भाव 3650 रुपये और लेमन अरहर का भाव 3800 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। म्यांमार के साथ भारत में भी अरहर का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है जबकि उड़द का उत्पादन पिछले साल के बराबर ही होने का अनुमान है। इसी वजह से मिलों के साथ स्टॉकिस्टों की मांग कमजोर बनी हुई है। प्लसेज इंपोर्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि म्यांमार में उड़द और अरहर का उत्पादन ज्यादा होने का अनुमान है। भारत में भी अरहर का उत्पादन बढ़ने और उड़द का पिछले साल के बराबर ही होने का अनुमान है। इसीलिए म्यांमार के निर्यातक भाव घटाकर बिकवाली कर रहे हैं। म्यांमार में चालू सीजन में उड़द का उत्पादन बढ़कर आठ लाख टन और अरहर का 5.5 लाख टन होने का अनुमान है जो कि पिछले साल के क्रमश: 6 और 3.5 लाख टन से ज्यादा है। कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार देश में अरहर का उत्पादन पिछले साल के 22.7 लाख टन से बढ़कर 25 लाख टन और रबी सीजन में उड़द का उत्पादन पिछले साल के 3.3 लाख टन के बराबर ही होने का अनुमान है। ग्लोबल दाल इंडस्ट्री के डायरेक्टर चंद्रशेखर एस. नादर ने बताया कि दलहन पर स्टॉक लिमिट लागू होने के कारण मिलें और स्टॉकिस्ट कम खरीद कर रहे हैं। जबकि म्यांमार के निर्यातकों की बिकवाली बढ़ने और घरेलू फसल की आवक अच्छी होने से कीमतों में गिरावट बनी हुई है। म्यांमार के निर्यातक लेमन अरहर के भाव 920 डॉलर और उड़द एसक्यू के भाव 875 डॉलर और उड़द एफएक्यू के भाव 775 डॉलर प्रति टन मुंबई पहुंच बोल रहे हैं। मालूम हो कि नवंबर महीने में लेमन अरहर का भाव 1300 डॉलर और उड़द एसक्यू का भाव 1200 डॉलर और उड़द एसक्यू का भाव 1100 डॉलर प्रति टन था। उन्होंने बताया कि घरेलू मंडियों में 20 नवंबर को उड़द का भाव 5400-5800 रुपये और अरहर का भाव 5700-5800 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि शनिवार को जलगांव मंडी में उड़द के भाव घटकर 4200 रुपये और अरहर के भाव 3700-3750 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। दलहन व्यापारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि थोक कीमतों में आई भारी गिरावट के बावजूद फुटकर में कीमतें कम घटी हैं। लेकिन मार्च में फुटकर कीमतें भी घटने की संभावना है। अरहर दाल की कीमतें फुटकर में घटकर 73-75 रुपये और उड़द दाल की कीमतें 67-70 रुपये प्रति किलो चल रही हैं। नवंबर के मध्य में अरहर दाल का दाम बढ़कर 90-92 रुपये और उड़द दाल का भाव 77-80 रुपये प्रति किलो हो गया था। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: