कुल पेज दृश्य

04 मार्च 2010

दिल्ली में 5 रूपए तक और सस्ती होगी सरकारी दालें

नई दिल्ली : डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के बाद विपक्ष के तीखे तेवरों से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं के तहत बेची जा रही दालों की कीमतों में और कमी करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद 8 मार्च से सरकारी योजनाओं में मिल रही दालों की कीमत 1 से 5 रुपए प्रति किलो तक सस्ती हो जाएगी। दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री हारुन यूसुफ ने यह घोषणा की। यूसुफ ने संवाददाताओं को बताया कि घटी दर पर दालों की बिक्री 400 केंद्रों पर आगामी 8 मार्च से की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बढ़ी हुई कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जमाखोरों और औने-पौने दाम पर सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से भी नहीं हिचकेगी। उन्होंने बताया कि अरहर दाल (66 रुपए के बजाय 64 रुपए), मसूर मल्का लाल (55 रुपए के बजाय 52 रुपए), मसूर मल्का काली (46 रुपए के बजाय 43 रुपए), उड़द साबूत (47 रुपए के बजाय 45 रुपए), उड़द दाल धुली (58 रुपए के बजाय 55 रुपए), काबुली चना (46 रुपए के बजाय 43 रुपए), राजमा चित्रा (41 रुपए), चना दाल (33 रुपए के बजाय 31 रुपए), काला चना (32 रुपए के बजाय 30 रुपए) और मूंग धुली (82 रुपए की बजाय 81 रुपए) प्रति किलो की दर से मदर डेयरी केंद्र, केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ (नेशनल को-ऑपरेटिव कन्ज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लि।) और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालयों के 400 केंदों में उपलब्ध होगी। सरकार की इस योजना में दिल्ली ग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन और दिल्ली दाल मिलर्स एसोसिएशन भी सहयोग दे रही है। यूसुफ ने दावा किया कि पिछले कुछ महीनों से राजधानी में खाद्य सामानों जैसे चीनी, आटा, दाल, चावल आदि की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी, उसमें अब कमी आने लगी है। दिल्ली सरकार ने 10 फरवरी से दिल्ली में मदर डेयरी के विभिन्न केंद्रों, केंद्रीय भंडारों और अन्य विक्रय केंद्रों के जरिए 10 किस्म की दालों को सस्ती दरों पर बेचना शुरू किया था। उन्होंने आटा की कीमतों में कमी आने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस अभियान से न केवल आटा बल्कि दाल और अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में खुले बाजार में 15 से 20 फीसदी की कमी आनी शुरू हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि नैफेड के जरिए भी सस्ते खाद्य पदार्थ जनता को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने समय-समय पर दिल्ली की जनता को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने की कोशिश की है। (ई टी हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: