कुल पेज दृश्य

13 जून 2009

उत्तर प्रदेश में भी गेहूं की खरीद रिकार्ड स्तर पर

पंजाब और हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी गेहूं की सरकारी खरीद रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 33.83 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। वर्ष 2008-09 के दौरान उत्तर प्रदेश से 31.3 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हो पाई थी। स्टॉकिस्टों और प्राइवेट कंपनियों द्वारा खरीद न करने के कारण राज्य की उत्पादक मंडियों में गेहूं के भाव एमएसपी 1080 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे होने के कारण सरकारी खरीद में बढ़ोतरी हुई है। उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं के भाव 980 से 1030 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।चालू खरीद सीजन में अभी तक एफसीआई 243.41 लाख टन गेहूं की खरीद कर चुकी है जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार में अभी भी सरकारी खरीद जारी है। सरकार ने खरीद का लक्ष्य 244 लाख टन का रखा था लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार में गेहूं की आवक को देखते हुए सरकारी खरीद 250 लाख के स्तर पर पहुंच सकती है। उत्तर प्रदेश की मंडियों में सरकारी खरीद 15 जून और बिहार की मंडियों में 15 जुलाई तक चलेगी।एफसीआई ने पंजाब से 107.18 लाख टन, हरियाणा से 69.11 लाख टन, मध्य प्रदेश से 18.77 लाख टन तथा राजस्थान से 11.42 लाख टन गेहूं की खरीद की है। बिहार में अभी तक 88 हजार टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: