कुल पेज दृश्य

01 जून 2009

डॉलर के कमजोर होने से सोना मजबूत

मुंबई May 31, 2009
मुंबई में सोने ने दो महीने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उच्च स्तर को छू लिया। डॉलर के कमजोर होने से अमेरिकी मुद्रा के माध्यम से सोने की खरीद हुई।
शनिवार को शुध्द सोने की कीमतों में 65 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कीमतें 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक बाधा को पार कर गईं। वहीं स्टैंडर्ड सोने की कीमतें 14,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं।
सोने की कीमतों में घरेलू बाजार में पिछले 3 दिनों में 3 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी मुद्रा में गिरावट की वजह से वैश्विक बाजार में इस धातु की मांग बढ़ी है।
सोने के एक स्थानीय कारोबारी का कहना है कि इस धातु में अभी भी बढ़त की संभावना है, क्योंकि वैश्विक महंगाई को देखते हुए भर है। इसके साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार बहुत धीमी है। इन धारणाओं का असर बाजार पर पड़ रहा है।
बहरहाल सोने के वायदा कारोबार में अगस्त डिलिवरी में 1.5 प्रतिशत की बढ़त रही और यह न्यूयार्क मर्केंडाइल एक्सचेंज के कोमेक्स में शुक्रवार को 980.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इस सत्र में 25 फरवरी के 981.50 डॉलर प्रति औंस के बाद से यह सबसे बड़ी बढ़त है।
सोने को गोल्ड फील्ड मिनरल्स सर्विसेज (जीएफएमएस) के अनुमानों से भी बल मिल रहा है। लंदल की इस प्रतिष्ठित शोध संस्था ने भविष्यवाणी की थी कि इस साल सोने की कीमतें 1000 डॉलर प्रति औंस के आंकड़े को छुएंगी।
मुंबई की एक बड़ी शोध संस्था के विशेषज्ञ का कहना है कि भारत मे सोने की कीमतें कम बनी हुई हैं, क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हो रहा है। रुपये की मजबूती की वजह से इसकी कीमतों में गिरावट आई है और सोने की कीमतें कम हैं।
पिछले 3 मार्च के बाद से रुपये में 9.39 प्रतिशत की मजबूती आई है, जो शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 47.09 पर था। सोने का अनुसरण करते हुए चांदी की कीमतें भी 9 माह के उच्चतम स्तर पर हैं। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: