कुल पेज दृश्य

17 जून 2009

3.75 लाख टन दाल का होगा आयात

नई दिल्ली: घरेलू बाजार में आपूर्ति बढ़ाने के लिए सहकारी संस्था नेफेड की योजना साल 2009-10 में 3.75 लाख टन दाल आयात करने की है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक नेफेड पिछले साल के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा दाल आयात करने की है। नेफेड के प्रबंध निदेशक यू के एस चौहान के मुताबिक अब तक 5,000 टन उड़द का सौदा किया जा चुका है। साथ ही नेफेड तूर और पीली मटर के सौदे उनकी कीमतों के आधार पर किए जाएंगे। पिछले साल नेफेड ने 2.20 लाख टन दालों का विदेशी बाजारों से आयात किया था। नेफेड इस साल ज्यादा दालों का आयात कर रही है क्योंकि इसे साल 2008-09 में एक लाख टन पीली मटर की बिक्री करनी है। 2.20 लाख टन दालों में से नेफेड अब तक 1.20 लाख टन की बिक्री कर चुका है। चौहान के मुताबिक बकाया दाल की बिक्री किया जाना बाकी है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: