कुल पेज दृश्य

10 जून 2009

क्रूड ऑयल महंगा होने पर भी प्लास्टिक दाना 12 फीसदी सस्ता

उपभोक्ता उद्योगों की ओर से प्लास्टिक दाने की मांग कमजोर होने के कारण इसके दामों में गिरावट दर्ज की गई है। प्लास्टिक कंपनियों ने प्लास्टिक दाने के मूल्यों में पिछले एक माह के दौरान दस रुपये प्रति किलो की कमी की है। जानकारों के मुताबिक कंपनियों के पास उस समय का आयातित व घरेलू प्लास्टिक दाने का स्टॉक है जब विश्व बाजार में क्रूड ऑयल 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा था। कंपनियां इस स्टॉक को निकालने की कोशिश कर रही हैं।प्लास्टिक बाजार में एक माह के दौरान पीपी-100 दाना की कीमत 86 रुपये से घटकर 74 रुपये, एलडी-40 दाना 90 रुपये से घटकर 83 रुपये, एलडीपीई के दाम 92 रुपये से घटकर 78रुपये प्रति किलो रह गई है। जबकि एचएम के दाम 85 रुपये से घटकर 74 रुपये प्रति किलो हो रह गए हैं। सदर बाजार प्लास्टिक ट्रेडर एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र गर्ग ने बिजनेस भास्कर को बताया कि प्लास्टिक कंपनियों ने एक माह में प्लास्टिक दाने की कीमतों में 12 फीसदी तक की कटौती की है। उनका कहना है कि कंपनियां इन दिनों सस्ते में आयात किए दाने की बिक्री कर रही हैं। इसलिए कंपनियों ने दाने के मूल्यों में कटौती की है।कारोबारियों के मुताबिक सप्लाई के मुकाबले दाने की मांग कम निकल रही है। प्लास्टिक निर्माता राजेश कुमार मित्तल ने बताया कि इन दिनों बिजली कटौती होने के कारण प्लास्टिक निर्माण प्लांटों में उत्पादन कम हो रहा है। इस वजह से प्लास्टिक निर्माताओं ने इसकी खरीदारी कर दी है। उनका कहना है कि गर्मी का मौसम होने से मजदूर भी कम मिल रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्लास्टिक दाने की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। गर्ग के अनुसार क्रूड ऑयल में तेजी के चलते कंपनियां आगे इसके मूल्यों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। दरअसल सस्ते दाने की बिक्री करने के लिए ही कंपनियों ने दाने के मूल्यों में कमी की है। सस्ता माल बिकने के बाद कंपनियां फिर से दाम बढ़ा सकती हैं।मालूम हो कि बीते दिनों में क्रूड ऑयल के महंगा होने के कारण प्लास्टिक दाने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। अप्रैल माह के दौरान पेट्रोकेमिकल कंपनियां रिलायंस पेट्रोकेमिल्स व गेल इंडिया लिमिटेड ने इसकी कीमतों में पांच रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की थी राजेंद्र गर्ग ने का कहना है कि अप्रैल माह के दौरान क्रूड ऑयल के दाम 45 डॉलर से बढ़कर 51 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं। ऐसे में प्लास्टिक कंपनियों द्वारा दाम बढ़ाने के बाद प्लास्टिक कारोबारियों ने भी इसके मूल्यों में इजाफा किया था। भारत में प्लास्टिक दाने की सप्लाई करने वाली कंपनियों में रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स , हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और गेल इंडिया लिमिटेड प्रमुख है। दिल्ली में करीब 4,000 इकाइयां प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने का काम करती हैं और इस उद्योग से करीब दस हजार कारोबारी जुडे हैं। इसका सालाना कारोबार दस हजार करोड़ रुपये का है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: