01 जून 2009
मई में सोना आयात घटकर 10-15 टन पर आ सकता है
नई दिल्ली : कम मांग और ऊंचे दाम की वजह से भारत के सोना आयात में मई माह में गिरावट आ सकती है और यह 10-15 टन रह सकता है। विशेषज्ञों ने यह राय जाहिर की है। इस समय हाजिर बाजार में सोने के दाम 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा चल रहे हैं। अप्रैल 2009 में भारत ने 20 टन सोने का आयात किया था। बंबई बुलियन असोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल मई माह में सोने का आयात 29 टन रहा था। एसोसिएशन के निदेशक सुरेश हुंदिया ने कहा कि ऊंची कीमतों की वजह से मई में सोने का आयात घटकर 10-15 टन पर आ सकता है। जब तक दाम नीचे नहीं आएंगे, सोने का आयात नहीं बढ़ेगा। जनवरी-मई, 2009 के दौरान सोने का आयात 32 से 37 टन के बीच रहने का अनुमान है। 2008 की इसी अवधि के दौरान देश ने 115 टन सोने का आयात किया था। देश के सर्राफा बाजारों में शनिवार को सोना 15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें