कुल पेज दृश्य

14 मई 2009

अप्रैल में खाद्य तेल का आयात दोगुने से ज्यादा

अप्रैल में खाद्य तेल आयात दोगुना होकर 6.99 लाख टन तक पहुंच गया। पिछले साल अप्रैल में 3.47 लाख टन खाद्य तेल का आयात किया था। यह जानकारी सोल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने दी। नवंबर-अप्रैल के दौरान खाद्य तेल का आयात पिछले साल के 22.44 लाख टन से बढ़कर 42.92 लाख टन हो गया। नवंबर से शुरू हुए तेल सीजन के हर महीने खाद्य तेल के आयात में बढ़त हुई है। इसी अवधि में अखाद्य तेल के आयात में कमी दर्ज की गई और 1.98 लाख टन रहा। साल भर पहले की इसी अवधि में भारत में 3.67 लाख टन अखाद्य तेल का आयात किया गया था। वनस्पति तेल के आयात में भी बढ़त हुई। शुरूआती छह महीने में इसका आयात 26.1 लाख टन से बढ़कर 42.9 लाख टन हो गया। वनस्पति तेल के आयात में 101 फीसदी की बढ़त हुई और यह 6.59 लाख टन हो गया। 2008 के अप्रैल में देश में 3.47 लाख टन वनस्पति तेल का आयात किया गया था। (Buinsss Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: