19 मई 2009
मलेशिया में पाम तेल में तेजी की संभावना
क्रूड पाम तेल के भाव जल्द ही 3,000 रिंगिट प्रति टन से ऊपर जा सकते हैं। यह अनुमान है लंदन स्थित वनस्पति तेल विश्लेषक दोराब मिस्त्री का। बीते शुक्रवार को मलेशिया में पाम तेल का अगस्त के लिए भाव 43 रिंगिट घटकर 2,612 रिंगिट प्रति टन रहा जो पूरे दिन के निम्नतम स्तर 2,605 रिंगिट के बेहद करीब है। टोक्यो में मलेशियन पाम ऑयल काउंसिल द्वारा आयोजित वनस्पति तेल सम्मेलन में मिस्त्री ने कहा कि खपत में बढ़ोतरी और उत्पादन की समस्या ने इसके भाव बढ़ा दिए। अगर मौसम में अल-नीनो प्रभाव पैदा होता है तो 2010 के पाम तेल उत्पादन पर इसका नकारात्मक असर पड़ना तय है। ऐसा होने पर इसके भाव में तेजी आना भी निश्चित है। अगर अल-नीनो प्रभाव पैदा होता है तो पाम तेल का भाव 2008 के उच्चतम स्तर को फिर छू सकता है। 2008 के मार्च के पहले सप्ताह में कच्चे पाम तेल का भाव 4,500 रिंगिट प्रति टन तक पहुंच गया था। अगस्त के मध्य तक मलेशिया में पाम तेल भंडार 14 लाख टन से कम रहने की संभावना है। सरकारी अनुमानों के मुताबिक अप्रैल में मलेशिया में कच्चे पाम तेल का भंडार 22 महीने के निम्नतम स्तर 12.9 लाख टन रहा। बीते नवंबर से पाम तेल के उत्पादन में जो कमी आई है, उसके अगस्त तक बरकरार रहने की संभावना है लेकिन इसके बाद उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसकी उम्मीद बहुत कम है कि मलेशिया में इस साल पाम तेल का उत्पादन 1.75 करोड़ टन के आंकड़े को पार कर पाएगा। इस साल वहां उत्पादन 2008 की तुलना में 2.5 लाख टन कम रहने की संभावना है। 2009 की दूसरी छमाही में हालात में सुधार की उम्मीद की जा सकती है। मलेशिया में पाम तेल के भंडार में नवंबर में बढ़ोतरी हो सकती और भंडार 17 लाख टन से 18 लाख टन के बीच रह सकता है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें