कुल पेज दृश्य

06 मई 2009

यूपी के सस्ते गेहूं से पंजाब और हरियाणा की मिलें परेशान

उत्तर प्रदेश के सस्ते गेहूं उत्पादों से हरियाणा और पंजाब की फ्लोर मिलों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा और पंजाब के मुकाबले उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं 150-180 रुपये प्रति क्विंटल नीचे बिक रहा है। इसलिए उत्तर प्रदेश की मिलें इन राज्यों में 75 से 90 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता आटा व मैदा बेच रही है। इससे पंजाब व हरियाणा की मिलों के उत्पाद महंगे पड़ने से बाजार उनके हाथ से निकल रहा है। चालू खरीद सीजन के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1080 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। पंजाब और हरियाणा में गेहूं की कुल आवक का करीब 95 फीसदी गेहूं एमएसपी पर सरकारी एजेंसियां खरीद रही हैं। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में सरकारी खरीद सुचारुरूप से नहीं हो रही हैं। इससे वहां मंडियों में गेहूं एमएसपी से करीब 150-180 रुपये प्रति क्विंटल नीचे बिक रहा है। पंजाब व हरियाणा में खुले बाजार में भी गेहूं 1080 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर बिक रहा है। ऐसे में जहां उत्तर प्रदेश के किसानों को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है वहीं उत्तर प्रदेश की फ्लोर मिलों को फायदा मिल रहा है।हरियाणा रोलर फ्लोर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. सी. गुप्ता ने बिजनेस भास्कर को बताया कि 1080 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं के दाम और करीब 12 फीसदी का खर्चा जोड़कर मिल पहुंच गेहूं 1225-1250 रुपये प्रति क्विंटल पड़ रहा है। दूसरी ओर यूपी में मिलों को खर्च मिलाकर गेहूं करीब 950-1000 रुपये प्रति क्विंटल पर मिल रहा है। हरियाणा की मिलों के आटा का भाव 1150 रुपये और मैदा का भाव 1300 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। उधर उत्तर प्रदेश की मिलों का आटा हरियाणा में 1075 रुपये और मैदा 1225 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। ऐसे में हरियाणा की मिलों का माल बिक नहीं पा रहा है। हरियाणा की मिलें कुल क्षमता का मात्र 15-20त्नही उत्पादन कर पा रही है। हरियाणा की मिलें सस्ता गेहूं पाने के लिए उत्तर प्रदेश का रुख कर रही हैं। राज्य की मिलों ने लगभग एक लाख क्विंटल गेहूं के सौदे उत्तर प्रदेश की मंडियों से किए हैं।पंजाब रोलर फ्लोर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश घई ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम तो पंजाब के मुकाबले 150-180 रुपये प्रति क्विंटल कम हैं ही, साथ ही उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद पर खर्चा भी पंजाब के मुकाबले काफी कम है। पंजाब में राज्य की मंडियों से गेहूं खरीद करने पर मिल पहुंच करीब 1200 रुपये प्रति क्विंटल पड़ रहा है। ऐसे में पंजाब की मिलों को 1180 रुपये आटा और 1340 रुपये प्रति क्विंटल मैदा बेचने में पड़ते लग रहे हैं। लेकिन राज्य में उत्तर प्रदेश की मिलों का आटा 1100 रुपये और मैदा 1250 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। जिससे राज्य की फ्लोर मिलों को कड़ी स्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी खरीद सुचारू रूप से न होने के कारण बरेली, पीलीभीत, हरदोई और शाहजहांपुर आदि में 900 से 930 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं बिक रहा है। (Business Bhaskar......R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: