01 मई 2009
कीमती धातुओं के सहारे वायदा कारोबार 41फीसदी बढ़ा
चालू वित्त वर्ष के पहले पखवाड़े के दौरान कमोडिटी एक्सचेंजों के कारोबार में करीब 41.89 फीसदी का तगड़ा इजाफा हुआ है। मुख्य रूप से सराफा और कृषि जिंसों में कारोबार बढ़ने इस साल 1 से 15 अप्रैल के दौरान कमोडिटी एक्सचजों में करीब 2,37,503 करोड़ रु पये का कारोबार हुआ। वायदा बाजार आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल इस अवधि के दौरान तीन प्रमुख एक्सचेंजों और 19 क्षेत्रीय एक्सचेंजों में करीब 1,67,391 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। एफएमसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक पिछले साल कुछ जिंसों के वायदा पर प्रतिबंध की वजह से एक्सचेंजों का कारोबार प्रभावित हुआ था। लेकिन इस साल कई जिंसों में दोबारा कारोबार शुरू होने से कमोडिटी एक्सचेंजों के कारोबार में सुधार हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक एक्सचेंजों के कारोबार में सबसे ज्यादा योगदान सराफा वायदा कारोबार से मिला है। सोने और चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव की वजह से निवेशकों का रुझान सराफा वायदा में बढ़ा है। इस दौरान सराफा वायदा कारोबार में करीब 30.87 फीसदी का इजाफा हुआ है।एफएमसी के आंकडों के मुताबिक 15 दिनों के दौरान करीब 1,10,492 करोड़ रुपये का सराफा वायदा में कारोबार हुआ है। इस दौरान मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के करोबार में 46.46 फीसदी का इजाफा हुआ है। अप्रैल के शुरूआती 15 दिनों में एमसीएक्स में करीब 2,00,485 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। पिछले साल इस अवधि के दौरान एक्सचेंज के कारोबार का स्तर करीब 1,36,884 करोड़ रुपये था। एनसीडीईएक्स के कारोबार में भी करीब 10.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। एफएमसी द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान एनसीडीईएक्स के कारोबार का स्तर करीब 27,726 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इस दौरान एक्सचेंज का ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़कर करीब 1.02 करोड़ टन रहा। पिछले साल इस अवधि के दौरान एक्सचेंज में करीब 89 लाख टन जिंसों में कारोबार हुआ था। एनएमसीई में करीब 6,266 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। पिछले साल इस अवधि के दौरान यहां करीब 2,151 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें